दुनिया की सबसे त्रासदीपूर्ण-अमानवीय जीवन स्थितियों में रहने वाली शरणार्थी आबादी के ख़िलाफ़ दुनिया के दक्षिणपन्थी शासकों का सबसे क्रूर व्यवहार
फ़ासीवादी और दक्षिणपन्थी शासकों ने अपनी नीतियों से कई मानवीय त्रासदियों, उत्पीड़न-दमन, दंगों और सामूहिक क़त्लेआमों को जन्म दिया है। साथ ही इन सत्ताओं ने सबसे भयंकर स्थितियों में अपने जगह-ज़मीन से उजड़कर रहने वाली, बुनियादी मानवीय सुविधाओं तक से वंचित शरणार्थी आबादी के ख़िलाफ़ सबसे कठोर और बर्बर व्यवहार किया है। ये सत्ताएँ मनुष्यता के अस्तित्व और मानवीय संवेदनशीलता के लिए सबसे बड़ा ख़तरा हैं।






















