अल सल्वाडोर के क्रान्तिकारी कवि रोखे दाल्तोन (1935 – 1975) की कुछ कविताएँ

अनुवाद : सनी

स्वतन्त्रता के आँकड़े

 

सल्वाडोर के लोगों के लिए
प्रेस की स्वतन्त्रता
20 सेंटावो1 प्रतिदिन क़ीमत रखती है,
केवल उन लोगों की गिनती करते हुए
जो पढ़ सकते हैं
और जिनके पास 20 सेंटावो बचते हैं
बमुश्किल जीवित रहने हेतु ख़र्च के बाद
 
प्रेस की स्वतन्त्रता बड़े औद्योगिक व्यापारियों और प्रकाशकों
के लिए बिकती है हज़ारों में
और बदलती है काले और सफ़ेद पन्ने के लिए
मुझे नहीं पता कितने प्रति-स्क्वायर इंच शब्द और
रेखाचित्रों के लिए।
 
प्रेस की स्वतन्त्रता
डॉन नेपोलियन वियरा अल्तामिरानो2
और ड्यूट्रिज़3 और पिंटो4
और अल मुण्डो5 के मालिकों के लिए
करोड़ों का मोल रखती है:
 
शामिल है जिसमें इमारतें
सैन्य सिद्धान्तों पर निर्मित
शामिल है जिसमें मशीनें, काग़ज़ और स्याही
वित्तीय निवेश उनके उद्यमों के
जो दिन-ब-दिन मिलता है उन्हें
बड़े औद्योगिक व्यापारियों और प्रकाशकों
और सरकार तथा उत्तरी अमरीकी तथा
अन्य दूतावासों से
 
जिसे मज़दूरों के शोषण से निचोड़ा जाता है,
जिसे वसूलते हैं ब्लैकमेल से
(“न छापकर उस बेहद महत्वपूर्ण सज्जन की सच्चाई
 या मौक़ापरस्ती में छापकर ऐसा राज़
 जो समन्दर की सबसे छोटी मछली को डुबा दे”)
जिसे कमाते हैं वे
“विशेष अधिकारों” की अवधारणाओं से, मसलन
“प्यार है” के तौलियों… “प्यार है” के गुड्डे-गुड़ियों से…
जो वे इकट्ठा करते हैं रोज़
सभी सल्वाडोर वासियों से (और ग्वाटेमाला वासियों से)
जिनके पास 20 सेंटावो उपलब्ध हैं।
 
पूँजीवादी तर्क में 
प्रेस की स्वतन्त्रता बस एक और धन्धा है 
और हर किसी का मूल्य
उस अनुपात में मिलता है जो जितनी क़ीमत अदा करता है
 
जनता के लिए 20 सेंटावो प्रति व्यक्ति प्रति दिन
प्रेस की स्वतन्त्रता के लिए,
 
वियरा अल्तामिरानो ड्यूट्रिज़ पिण्टो आदि के लिए
करोड़ों डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति दिन
प्रेस की स्वतन्त्रता के लिए। 
 
1 – अल सल्वाडोर की मुद्रा
2, 3, 4 – सल्वाडोर के बड़े पूँजीवादी अख़बारों के मालिकों के नाम
4 – सल्वाडोर का बड़ा अख़बार

 
काव्यात्मक दक्षता

तुम तय कर सकते हो
नैतिक चरित्र एक राजनीतिक सत्ता,
एक राजनीतिक संस्थान
या एक राजनीतिक व्यक्ति का,
इस बात से कि ख़तरे की किस हद के लिए

रज़ामन्द होते हैं
वे प्रेक्षण पर,
नज़रों में
एक व्यंग्य कवि की।

 

 


 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
   
 

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन

Related Images:

Comments

comments