लखीमपुर खीरी हत्याकाण्ड फ़ासिस्ट योगी-मोदी सरकार का बेनक़ाब होता चेहरा!
7 अक्तूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में राज्य गृहमंत्री अजय मित्र टेनी के बेटे द्वारा चार फ़ार्मर प्रदर्शनकारियों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलकर मार दिये जाने की भयंकर घटना घटित हुई। उस दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या किसी स्कूल में “सम्मानित” होने जा रहे थे। लखीमपुर खीरी के फ़ार्मरों को इस बात की सूचना थी। वह हेलीकॉप्टर से एक हेलीपैड पर उतरने वाले थे। लेकिन जब फ़ार्मरों ने हेलीपैड का घेराव किया तो मौर्या ने सड़क से आने का फ़ैसला किया।