Table of Contents
क्या मैं अब भी कसूरवार नहीं हूँ?
(बेर्निस जॉनसन रीगन ने 1985 में इस गीत के बोल लिखे और संगीतबद्ध किया था। स्वीट हनी इन द रॉक नाम के एक बैंड ने पहली बार इसे मंच पर गाया।)
For English version of this poem, please scroll down
जो पोशाक मैं पहनती हूँ
वह दुनिया भर के इंसानी हाथों की छुअन का एहसास लिये
मुझ तक पहुँचती है
पैंतीस फ़ीसदी सूत, पैंसठ फ़ीसदी पोलिएस्टर
इस सफ़र की शुरुआत मध्य अमरीका से होती है
अल साल्वाडोर के कपास के खेतों में
खून से सने एक प्रांत में कहीं
जहाँ ज़हरीली दवाओं का छिड़काव किए हुए पौधों से
कोई मज़दूर औरत दो डॉलर की खातिर
चिलचिलाती धूप में कपास चुन रही होती है
फिर हम अगले पड़ाव पर पहुँचते हैं
कारगिल
फसलों का कारोबार करने वाली
दुनिया की नामी-गिरामी कंपनी
कपास को पनामा नहर और ईस्टर्न सीबोर्ड से ढोते हुए
अमरीका में पहले कदम रखवाती है
साउथ कैरोलिना की बर्लिंगटन मिलों में
उस कपास की पहली मुलाक़ात
डूपोंट की न्यू जर्सी स्थित पेट्रोकेमिकल मिल्स से आए
पोलिएस्टर के रेशों से होती है
डूपोंट के इन रेशों की कहानी
दक्षिण अमरीका के एक देश
वेनेजुएला से शुरू हुई थी
जहाँ तेल निकालने के काम में लगे मज़दूर
महज़ छः डॉलर के मेहनताने पर
खतरों से खेलते हुए धरती के गर्भ से तेल निकालते हैं
फिर एक्सॉन नामक
दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी
त्रिनिदाद और टोबागो नाम के देश में
उस कच्चे तेल को पोलिएस्टर में लगने वाले पेट्रोलियम में ढालती है
अब एक बार फिर उसे डूपोंट के कारखानों के लिए
कैरेबियाई और अटलांटिक महासागरों की तरफ रवाना कर दिया जाता है
साउथ कैरोलिना की बर्लिंगटन मिल्स में
अल साल्वाडोर के खून से लथपथ खेतों में उपजे कपास से
मिलने के लिए
साउथ कैरोलिना में
बर्लिंगटन के कारखानों में कर्कश शोर गूंजने लगता है
मशीनें मीलों लम्बे कपड़े के थान उगलने लगती हैं
सीअर्स कंपनी का मालिक अब अपने ईनाम को लेकर
दोबारा कैरेबियाई समंदर का रुख करता है
इस बार उसकी मंजिल है हैती
गुलामी की ज़ंजीरों से आज़ाद होने के लिए छटपटाता एक देश!
उधर राजधानी
पोर्ट औ प्रिंस के महल से बहुत दूर
तीसरी दुनिया की औरतें
सीअर्स कंपनी के निर्देश पर
नए-नए डिज़ाइन और फैशन के कपड़े सीने के लिए
रोज़ाना तीन डॉलर की दिहाड़ी के लालच में खटने लगती हैं
तैयारशुदा ब्लाउज़ अब आखिरी बार
तीसरी दुनिया को अलविदा कह प्लास्टिक में लिपट कर
मेरे जिस्म पर सजने के लिए समंदर में रवाना होता है
और तीसरी दुनिया की मेरी यह बहन
अपने जिस्म पर अँधेरे की चादर लपेटे
सूने आसमान में ना जाने क्या तकने लगती है
और मैं पहुँच जाती हूँ सीअर्स के शोरूम में
जहाँ मैं अपना ब्लाउज़ खरीदती हूँ
बीस परसेंट डिस्काउंट पर
क्या मैं अब भी यकीन से कह सकती हूँ कि मैं कसूरवार नहीं हूँ?
Are My Hands Clean?
Lyrics and music by Bernice Johnson Reagon (1985)
Performed by Sweet Honey in the Rock, “Live at Carnegie Hall” (1988)
I wear garments touched by hands from all over the world
35% cotton, 65% polyester, the journey begins in Central America
In the cotton fields of El Salvador
In a province soaked in blood,
Pesticide-sprayed workers toil in a broiling sun
Pulling cotton for two dollars a day.
Then we move on up to another rung—Cargill
A top-forty trading conglomerate, takes the cotton through the Panama Canal
Up the Eastern seaboard, coming to the US of A for the first time
In South Carolina
At the Burlington mills
Joins a shipment of polyester filament courtesy of
the New Jersey petro-chemical mills of
Dupont
Dupont strands of filament begin in the South American country of Venezuela
Where oil riggers bring up oil from the earth for six dollars a day
Then Exxon, largest oil company in the world,
Upgrades the product in the country of Trinidad and Tobago
Then back into the Caribbean and Atlantic Seas
To the factories of Dupont
On the way to the Burlington mills
In South Carolina
To meet the cotton from the blood-soaked fields of El Salvador
In South Carolina
Burlington factories hum with the business of weaving oil and cotton
into miles of fabric for Sears
Who takes this bounty back into the Caribbean Sea
Headed for Haiti this time
May she be one day soon free
Far from the Port-au-Prince palace
Third world women toil doing piece work to Sears specifications
For three dollars a day
My sisters make my blouse
It leaves the third world for the last time
Coming back into the sea to be sealed in plastic for me
This third world sister
And I go to the Sears department store where I buy my blouse
On sale for 20% discount
Are my hands clean?
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन