”पार्टी आप” ”पार्टी आप”
रामनारायण भाई
डाल माल प्रवचन सुनाये
गाल बजाये तोंद फुलाये
बुद्धि के ठेकेदार
ढंग कुंढगी बेढब संगी
चोली दामन का साथ।
जेपी लोहिया की कब्र उखाड़
टेम्परेचर का लेकर नाप
क्रान्ति होगी मोमबत्ती छाप
घालमेल और मेल मिलाप
सुविधओं का करती जाप
पार्टी आप! पार्टी आप!!
आदमी छोटा, आदमी छोटा
खड़ा साथ में इसके मोटा
दाढ़ी, झोंटा, सोंटा।
बोलो कितना दोगे दाम?
बनवा दूँगा आदमी आम।
पहनो टोपी झूमो गोपी
सेट हो गयी रोटी-बोटी।
मज़दूर बिगुल, जुलाई 2016
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन