आज़ाद के 109वें जन्मदिवस पर गाज़ियाबाद में दिन भर का अभियान
गाज़ियाबाद, 23 जुलाई। चन्द्रशेखर आज़ाद के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर नौजवान भारत सभा (नौभास) के कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन गाज़ियाबाद के विभिन्न हिस्सों में पर्चा वितरण, सभाएं एवं पुस्तक व पोस्टर प्रदर्शनी के ज़रिये लोगों को आज़ाद और उनकी धारा के क्रान्तिकारियों के प्रेरणादायी जीवन एवं विचारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे आज़ाद की क्रान्तिकारी विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच आज़ाद की स्मृति में नौजवान भारत सभा द्वारा प्रकाशित एक पर्चे के वितरण से हुई। नौभास के कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्लेटफार्म पर छोटी-छोटी सभाएं करके लोगों को आज़ाद के प्रेरणादायी जीवन और उनके क्रान्तिकारी विचारों को बताते हुए बड़ी संख्या में पर्चे वितरित किये। दिन के दूसरे कार्यक्रम में एमएमएच इंटर कॉलेज के सामने एक पुस्तक एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गई। इस प्रदर्शनी में चन्द्रशेखर आज़ाद, भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू जैसे क्रान्तिकारियों के जीवन और उनके विचारों से जुड़ी ढेरों किताबों एवं आज के दौर की तमाम समस्याओं का क्रान्तिकारी नज़रिये से विश्लेषण करने वाली पुस्तिकाओं की स्टॉल लगायी गयी। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में कई आकर्षक पोस्टर भी लगाये गये जिनमें क्रान्तिकारियों के उद्धरण व विचारोत्तेजक नारे लिखे थे। यह प्रदर्शनी विशेष रूप से युवाओं एवं आम आबादी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शनी में आये लोगों के साथ क्रान्तिकारियों के विचारों को जान-समझकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की ज़रूरत के बारे में बातचीत की।
शाम को नौभास के कार्यकर्ताओं ने विजय नगर के इलाके में पर्चा वितरण किया एवं नुक्कड़ सभाएँ आयोजित करके लोगों के बीच आज़ाद के विचारों को पहुँचाया।
मज़दूर बिगुल, अगस्त-सितम्बर 2015
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन