गुड़गाँव नगर निगम के ठेका ड्राइवर व अन्य मज़दूर अपनी माँगों के लेकर संघर्ष की राह पर!

शाम मूर्ति

गुड़गाँवनगर निगम के ड्राइवर ठेका कम्पनी इकोग्रीन एनर्जी गुड़गाँव-फ़रीदाबाद प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के तहत कई सालों से कार्यरत हैं, जिन्हें पिछले चार महीने से वेतन न मिलने की वजह से हड़ताल पर जाने के लिए मज़बूर होना पड़ा। लम्बे समय बर्दाश्त करने के बाद, कमरे का किराया, राशन का ख़र्चा, उनके बच्चों स्कूल की फ़ीस न दे पाने व दवा-इलाज की समस्याएँ बहुत बढ़ जाने के बाद मज़दूरों को हड़ताल का रास्ता चुनना पड़ा।

फ़िलहाल कम्पनी के अधिकारियों द्वारा अगामी हफ़्ते तक वेतन की अदायगी किस्तों में करने के तथाकथित आश्वासन पर ड्राइवरों ने एक हफ़्ते के लिए अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है।

ज्ञात हो कि क़रीब आठ महीनों से पी.एफ. का पैसा हर महीने मज़दूरों के वेतन से कटौती करके इको ग्रीन कम्पनी ने अपने पास जमा किया हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि ठेके पर कार्यरत मज़दूरों के श्रम क़ानूनों के अधिकारों की पूरी तरह से धज्जियाँ खुलेआम उड़ायी जा रही हैं। सिर्फ़ ड्राइवर ही नहीं बल्कि सफ़ाई, सिक्योरिटी गार्ड, मैकेनिक सभी इसकी वजह से परेशान हैं। इसकी वजह से मज़दूरों का गुस्सा बढ़ता चला गया और उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा।

ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री काण्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन (AICWU) के साथियों ने ग्रीन एनर्जी गुड़गाँव फ़रीदाबाद प्राइवेट लिमिटेड  कम्पनी के सफ़ाईकर्मियों की बुनियादी और जायज़ माँगों के लिए हड़ताल स्थल पर जाकर उनके समर्थन में अपनी बात रखी। वे दोनों दिन धरनास्थल पर साथ रहे। उन्होंने कम्पनी द्वारा तानाशाही व भटकाने के रवैये की सख़्त निंदा की। उन्होंने श्रम विभाग और गुड़गाँव नगर निगम प्रशासन से समय रहते ही इकोग्रीन कम्पनी द्वारा श्रम क़ानूनों के उल्लंघन और उसके इस तानाशाहाना व्यवहार पर तुरन्त सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की माँग की।

इकोग्रीन सफ़ाईकर्मियों का माँगपत्रक :

  1. 4 महीने का बकाया वेतन तथा दो साल से बकाया कोविड के पैसे का तुरन्त भुगतान करो!
  2. 8 महीने से वेतन से कटौती किये गये पैसे को पी.एफ. खाते में तुरन्त जमा करो!
  3. ग़ैर-क़ानूनी ठेका प्रथा पर रोक लगाओ! 8-10 साल से काम कर रहे मज़दूरों को ‘स्थायी काम के लिए स्थायी रोज़गार’ के क़ानूनी प्रावधान के तहत पक्का करो।
  4. गाड़ी में किसी प्रकार की टूट-फूट की वजह से ड्राईवर के वेतन में कटौती तुरन्त बन्द करो!
  5. महँगाई के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी तुरन्त करो! न्यूनतम वेतन 25000 करो!
  6. ड्राइवर को हर पर्ची पर दो रूपये भुगतान के वायदे को तुरन्त लागू करो!
  7. ग़ैर-क़ानूनी तरीके से फ्री में ओवरटाइम करवाना बन्द करो! श्रम क़ानूनों के तहत सहमति और दुगनी दर से उसका भुगतान लागू करो!
  8. श्रम क़ानूनों के तहत छुट्टियों के प्रावधान को भी तुरन्त लागू करो!
  9. मानकों के तहत सुरक्षा के लिए दस्ताने, मास्क, जूते, सेनीटाइजर, ड्रेस व सर्दी की जैकेट आदि तुरन्त दो!
  10. वर्कशाप में ज़रूरी स्टाफ़, हेल्पर की भर्ती करे व ज़रूरी रिपेयर का सामान दें।
  11. टायलेट, पानी, बुनियादी सुविधाएँ कादीपुर पार्किंग व वर्कशॉप में तुरन्त दो!
  12. श्रम क़ानूनों के तहत बोनस व ग्रेच्युटी के प्रावधान को तुरन्त लागू करो!
  13. इको ग्रीन कम्पनी, गुरूग्राम नगर निगम, पुलिस व प्रशासन बिना लाईसेंस के लेबर से चलवाई जा रही गाड़ियों पर तुरन्त रोक लगाए!
  14. ‘हिट और रन’ के तहत पारित ड्राईवर विरोधी नये क़ानून को वापस लो!

हम अपना अधिकार माँगते, नहीं किसी से भीख माँगते!

 

मज़दूर बिगुल, जनवरी 2024


 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
   
 

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन

Related Images:

Comments

comments