विहान आपके बीच आया है एक अंधेरे समय में अंधेरे के बारे में सच्चाइयां बयान करते और उजाले की उम्मीदों के गीतों काे लेकर, जिन्दगी की तकलीफों और जद्दोजहद के गीतों को लेकर, साथ ही सपनों और भविष्य का संगीत लेकर। हमारे गीत आज की जिन्दगी के अंधेरे में उजाले के दरीचे बन सके, इसी उम्मीद के साथ इन्हें लेकर हम आपके बीच आये हैं। क्रांतिकारी बैण्ड ‘विहान’ ने ‘उजाले के दरीचे’ नाम से क्रांतिकारी गीतों का एक एलबम निकाला था। इस एलबम में सत्रह गीत थे। सभी सत्रह गीत यहां सुने जा सकते हैं।
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन