लेनिन और सल्वादोर में क्रान्ति
रोके दाल्तोन
मेरे लोगो :
उसके जन्म के सौ साल बाद
और शरीर से मरने के 50 साल बाद
उसकी ज़िन्दगी और विचारों को छुपाने की
उन्होंने भरपूर कोशिश की है।
तुम्हें यह सोचने को मजबूर किया कि दुनिया बस इस छोटे से देश की सरहदों के भीतर ही समाप्त हो जाती है
और तुम्हें कहते हैं कि कचोटते दुःख दर्द
के साथ जीना ही एकमात्र जीना है
फिर तुमसे यह छुपाते हैं कि
दुनिया आगे बढ़ी है वसन्त के लिए संघर्ष करते।
तुमसे यह भी छुपाते हैं कि ग़रीब, मज़लूम, तुम्हारे अपने भाई आगे बढ़ रहे हैं;
इसके अलावा छुपाते हैं कि तुम्हारे भाइयों ने
जीत हासिल कर ली है
पैसे वाले रईसों पर जो दुबारा अपनी लुटी दुनिया
हासिल नहीं कर पायेंगे;
लेनिन के शब्दों में तुम्हारी विरासत है,
यह विरासत सिखाएगी कि जीत हासिल करने के लिए
लड़ें कैसे।
हम कम्युनिस्ट रहेंगे क्योंकि हम देशप्रेमी हैं;
हमारे देश में नहीं समाप्त होती दुनिया
बल्कि इस दुनिया में है हमारा देश :
सल्वादोरवासियों के तौर पर
लेनिन और फराबुन्दो मार्ती के झण्डे तले
ज़ंजीरों को तोड़ते हुए हम अपने इस छोटे देश से आगे बढ़ेंगे।
(लेनिन के लिए लाल किताब)
मूल स्पेनी भाषा से अनुवाद : लता
रोके दाल्तोन, अल सल्वाडोर के कवि, निबन्धकार, पत्रकार और कम्युनिस्ट कार्यकर्ता थे। सिर्फ़ 40 वर्ष की उम्र में उनकी हत्या कर दी गयी थी। उन्हें लातिनी अमेरिका के सबसे प्रभावशाली कवियों में गिना जाता है।
मज़दूर बिगुल, नवम्बर 2022
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन