चुनाव? लुटेरों के गिरोह जुटने लगे हैं! जोड़-तोड़, झूठ-फरेब, धार्मिक उन्माद, नफ़रत, रक्तपात, भ्रष्‍टाचार से भरपूर भारतीय लोकतंत्र की पंचवर्षीय महानौटंकी का मंच सज रहा है!

Indian _Election_Cartoonमालिक लोग आते हैं, जाते है

कभी नीला कुर्ता पहनकर,

कभी सफेद, कभी हरा

तो कभी लाल कुर्ता पहनकर।

महान हैं मालिक लोग

पहले पाँच साल पर आते थे

पर अब तो और भी जल्दी-जल्दी आते हैं

हमारे द्वार पर याचक बनकर।

मालिक लोग चले जाते हैं

तुम वहीं के वहीं रह जाते हो

आश्‍वासनों की अफीम चाटते

किस्मत का रोना रोते;

धरम-करम के भरम में जीते।

आगे बढ़ो!

मालिकों के रंग-बिरंगे कुर्तें को नोचकर

उन्हें नंगा करो।

तभी तुम उनकी असलियत जान सकोगे।

तभी तुम्हें इस मायाजाल से मुक्ति मिलेगी।

तभी तुम्हें दिखाई देगा

अपनी मुक्ति का रास्ता।

भेड़ियों, कुत्तों, लकड़बग्घों और सुअरों के बीच से आखिर हम किसको चुनें?

ये सभी पूँजीवादी नरभक्षी राक्षसों के टुकड़खोर पालतू हैं!

यह चुनाव एक धोखा है!

विकल्प क्या है? – संसदीय राजनीति के भ्रम से निकलो! क्रान्ति के मार्ग पर आगे बढ़ो!!

[stextbox id=”black”]

chunav-5-Aमेहनतकश साथियो! नौजवान दोस्तो!

सोचो!

62 सालों तक

चुनावी मदारियों से

उम्मीदें पालने के बजाय

यदि हमने इंकलाब की राह चुनी होती

तो भगत सिंह के सपनों का भारत

आज एक हकीकत होता।

असली चुनाव

इस या उस

पूंजीवादी चुनावी पार्टी

के बीच नहीं

बल्कि

इंकलाबी राजनीति

और पूंजीवादी राजनीति

के बीच है।

चुन लो

चुनावी मृगमरीचिका में

जीना है

या

इंकलाब की तैयारी की

कठिन राह पर चलना है?

[/stextbox]

 

बिगुल, मार्च 2009

 


 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
   
 

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन

Related Images:

Comments

comments