रिहायशी मसलों के हल के लिए एलआईजी कालोनी (लुधियाना) के लोगों के संघर्ष की आंशिक जीत
एलआईजी कालोनी, जमालपुर, लुधियाना के निवासियों ने नौजवान भारत सभा के नेतृत्व में साफ़-सफ़ाई, सीवरेज जाम, एक पार्क ठीक न करने व दूसरा पार्क बनाने, पक्का ट्यूबवैल ऑपरेटर रखने, ट्यूबवैल का बक्सा ठीक ढंग से लगाने, स्ट्रीट लाइटें लगाने आदि मसलों पर एकजुट संघर्ष की शुरुआत की है। नौभास के कार्यकर्ताओं ने कालोनी के लोगों की समस्याओं के बारे में एक पर्चा कालोनी में वितरित किया। नगर निगम द्वारा कालोनी की समस्याओं की अनदेखी के मसले पर एक मीटिंग 21 जनवरी को की गयी। मीटिंग में विचार-चर्चा के बाद लोगों ने समस्याओं के हल के लिए ज़ोरदार संघर्ष का ऐलान किया।
मीटिंग में ऐलान हुअा था कि 23 जनवरी को नगर निगम के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। बारिश के चलते प्रदर्शन तो नहीं हो पाया लेकिन जनसंघर्ष के डर से नगर निगम ने इलाक़े में साफ़-सफ़ाई कराने, पार्क ठीक करने, सीवरेज साफ़ करने, स्ट्रीट लाइटें लगाने, आदि का काम शुरू कर दिया है। बेशक यह जन एकता की जीत है लेकिन यह अभी आंशिक जीत ही है। कालोनी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने 24 जनवरी को नगर निगम कार्यालय सौंपकर अपनी समस्याओं से लिखित रूप में परिचित भी कराया और माँग की कि जल्द से जल्द सभी समस्याएँ हल की जायें।
मज़दूर बिगुल, फ़रवरी 2018
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन