दो सफल हड़तालों के बाद अब तीन दर्जन नए कारखानों में हड़ताल का तीसरा दिन। 

कारखाना मजदूर यूनियन की अगुवाई में लुधियाना के गऊशाला, कशमीर नगर, माधोपुरी आदि इलाकों के करीब तीन दर्जन पावरलूम कारखानों के मजदूरों की हड़ताल ने आज तीसरे दिन में प्रवेश किया। लुधियाना के पावरलूम करखानों के सैकड़ों मजदूर पीस रेट/वेतन बढ़ोत्तरी और अन्‍य बुनियादी अधिकारों को लागू करने के लिए एक संघर्षपूर्ण हड़ताल पर बैठे हैं और उनका प्रण है कि वे तब तक हड़ताल से नहीं उठेंगे जबतक कि उनकी मांगे मान नहीं ली जातीं।
लुधियाना के पावरलूम कारखाने मजदूरों के शोषण के लिए कुख्‍यात हैं। इन कारखानों में ज्‍यादातर पुरबिया मजदूर काम करते हैं जिन्‍हें कारखाना मालिक इंसान ही नहीं समझते। इन कारखानों में किसी भी प्रकार का श्रम कानून लागू नहीं होता। पी.एफ., ईएसआई, जॉब कार्ड, हाजिरी रजिस्‍टर जैसी कोई चीज इन कारखानों में नहीं पाई जाती। मजदूरों को काम के बदले मिलने वाले पीस रेट में कई सालों से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है जबकि पिछले दो-तीन वर्षों में ही भोजन, आवास, दवा-इलाज, परिवहन जैसी हर बुनियादी आवश्‍यकता की चीजों में तीन-चार गुने की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। स्‍थानीय श्रम विभाग पूरी तरह मालिकों की जेब में रहता है और बार-बार की शिकायतों के बावजूद श्रम विभाग और स्‍थानीय प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंगती। मालिकों के गुण्डों का खौफ लगातार मजदूरों के सिर पर बना रहता है।
इन परिस्थितियों से तंग आकर लुधियाना के मजदूरों ने कारखाना मजदूर यूनियन के नेतृत्‍व में संघर्ष की आवाज बुलंद कर दी है। इसकी शुरुआत 24 अगस्‍त को शक्तिनगर, टिब्‍बा रोड के 42 पावरलूम कारखानों के मजदूरों ने की और आठ दिन की हड़ताल के बाद उनकी जुझारू एकजुटता के सामने 31 अगस्‍त को मालिकों को आखिरकार झुकना पड़ा और उन्‍होंने मजदूरों की लगभग सभी मांगें मान लीं। यहां तक कि मजदूरों ने मालिकों को हड़ताल के दिनों का आधा वेतन देने के लिए भी मजबूर किया।  इसके बाद जिंदल टेक्‍स्‍टाइल नामके कारखाने में भी हड़ताल हुई और वहां भी उन्‍हें जीत हासिल हुई। लुधियाना के मजदूर आंदोलन के पिछले 18 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका था जब मजदूरों ने मालिकों की एकजुट ताकत के आगे कोई जीत दर्ज की थी। पिछले एक-डेढ़ दशक के दौरान मजदूरों ने कई बार बड़ी-बड़ी लड़ाइयां भी लड़ीं लेकिन हर बार पुरानी यूनियनों की गद्दारी के कारण आखिरकार मजदूरों को हार का मुंह देखना पड़ा। इस लिहाज से इस जीत का विशेष महत्व है और इसने मजदूरों में नए उत्‍साह का संचार किया है।
इन संघर्षों से सबक लेते हुए लुधियाना के अन्‍य क्षेत्रों (गऊशाला, कशमीर नगर, माधोपुरी आदि) के पावरलूम कारखानों के मजदूरों ने भी अपनी आवाज बुलंद कर दी है। कारखाना मजदूर यूनियन के रूप में उनके पास एक जुझारू और क्रांतिकारी यूनियन का समर्थन और नेतृत्‍व मौजूद है। मजदूरों ने यह सीखा है कि कारखाना मालिकों को झुकाने के लिए वे समझौतापरस्‍त, संशोधनवादी, नकली लाल झंडे वाली यूनियनों के भरोसे नहीं रह सकते। उन्‍हें एक क्रान्तिकारी यूनियन और फौलादी एकजुटता बनानी होगी। यही दो चीजें जीत की गारंटी दिला सकती हैं।
इस बीच गीतानगर में एक अन्‍य यूनियन के नेतृत्‍व में आंदोलन कर रहे मजदूरों पर पिछले सप्‍ताह मालिकों के गुण्‍डों ने कातिलाना हमला किया। इसमें करीब 50 मजदूर घायल हो गए। कारखाना मजदूर यूनियन ने प्रशासन से इस घटना की जांच करवाने और हमलावरों को सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही मजदूरों ने मालिकों के किसी नए हमले का मुकाबला करने के लिए अपने सतर्कता दस्‍ते भी तैयार कर लिए। इन आंदोलनों की एक बहुत बड़ी सफलता यह है कि मजदूरों में मालिकों के गुण्‍डों और पुलिस का डर खत्‍म हो गया है। मोल्‍डर एवं स्‍टील वर्कर्स यूनियन लुधियाना ने भी पावरलूम मजदूरों की इस हड़ताल का समर्थन किया है। इसके साथ ही मजदूरों ने स्‍थानीय आबादी में भी पर्चे बांटकर नागरिकों को अपने जीवन व काम की असह्य परिस्थितियों और अपने आंदोलन के औचित्‍य के बारे में बताया है और इन्‍हीं परिस्थितियों में काम कर रहे लुधियाना के अन्‍य कारखानों के मजदूरों से भी समर्थन और आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। मजदूरों ने श्रम विभाग के अधिकारियों को बताया कि उन्‍हीं की मेहनत की बदौलत वे मोटी-मोटी तनख्‍वाहें पाते हैं और अगर उन्‍होंने अपनी संवैधानिक जिम्‍मेदारी का भी निर्वाह नहीं किया तो मजदूर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
   
 

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन

Related Images:

Comments

comments