मजदूरों का समाजवाद क्या है?

स्‍तालिन

For English version please scroll down 

मौजूदा समाज-व्यवस्था पूँजीवादी व्यवस्था है। इसका मतलब यह है कि दुनिया दो विरोधी दलों में बँटी हुई है। एक दल थोड़े से मुट्ठी भर पूँजीपतियों का है। दूसरा दल बहुमत का, यानी मजदूरों का है। मजदूर दिन रात काम करते हैं, परन्तु फिर भी गरीब रहते हैं। पूँजीपति काम कौड़ी का नहीं करते, परन्तु फिर भी मालामाल रहते हैं। ऐसा इसलिए नहीं है कि मजदूरों में बुद्धि नहीं है और पूँजीपति अकल के पुतले हैं। ऐसा इसलिए होता है कि पूँजीपति मजदूरों की मेहनत के फल को हड़प लेते है, मजदूरों का शोषण करते हैं।
पर इसका क्या कारण है कि मजदूरों की मेहनत से जो कुछ पैदा होता है उस पर पूँजीपति कब्जा कर लेते हैं और वह मजदूरों को नहीं मिलता? इसकी क्या वजह है कि पूँजीपति मजदूरों का शोषण करते हैं और मजदूर पूँजीपतियों का शोषण नहीं करते?
इसलिए कि पूँजीपति व्यवस्था माल के उत्पादन पर आधारित है। मतलब यह है कि यहाँ हर चीज माल का रूप धारण कर लेती है, हर चीज बाजार में बिकती है, हर जगह खरीदने और बेचने के सिद्धान्त का दौर-दौरा है। यहाँ सिर्फ इस्तेमाल की चीजें नहीं बिकती, सिर्फ खाने-पहनने की वस्तुओं का ही मोल नहीं होता; इन्सानों की मेहनत करने की ताकत का भी मोल होता है, उनकी श्रम-शक्ति उनका खून और उनकी आत्मा तक यहाँ बाजारों में बिकती है। पूँजीपतियों को यह बात मालूम है। वे मजदूरों की श्रम-शक्ति खरीदते हैं, उनको नौकर रखते हैं। इसका मतलब यह है कि पूँजीपति जिस श्रम-शक्ति को खरीद लेते हैं, उसके मालिक बन जाते हैं, और मजदूरों का उस श्रम-शक्ति पर कोई अधिकार नहीं रहता जो वे बेच चुके होते हैं। मतलब यह है कि उस श्रमशक्ति से जो कुछ पैदा होता है, वह मजदूरों का नहीं होता, सिर्फ पूँजीपतियों का होता है और उन्हीं की जेब में जाता है। आपने यदि अपनी श्रम-शक्ति बेच दी है, तो भले ही उसके एक दिन में 10 रुपये का माल तैयार होता हो, उससे आपका कोई सम्बन्ध नहीं। वह माल आपका नहीं होगा, वह तो सारा पूँजीपतियों का ही होगा। आपको जो कुछ मिलेगा, वह सिर्फ आपकी रोजना उजरत, दिन भर का वेतन है। यदि आप बहुत किफायत से रहते हैं तो शायद उससे आपको दो रोटी मिल जायें। बस उससे अधिक कुछ नहीं। संक्षेप में, पूँजीपति मजदूरों की मेहनत करने की ताकत उनकी श्रम-शक्ति खरीदते हैं, उन्हें नौकर रखते हैं, और यही कारण है कि पूँजीपति मजदूरों की मेहनत का फल हड़प लेते हैं। यही कारण है कि पूँजीपति मजदूरों का शोषण करते हैं और मजदूर पूँजीपतियों का कुछ नहीं कर पाते।
परन्तु सवाल उठता है कि मजदूरों की श्रम-शक्ति ये पूँजीपति ही क्यों खरीदते हैं? पूँजीपति ही मजदूरों को क्यों नौकर रखते हैं और मजदूर उन्हें क्यों नौकर नहीं रख पाते?

इसीलिए कि पूँजीवादी व्यवस्था का मुख्य आधार उत्पादन के साधनों तथा यन्‍त्रों पर चन्द आदमियों का व्यक्तिगत अथवा निजी स्वामित्व है, इसीलिए सारे कल-कारखाने, मिल और फैक्ट्रियाँ, जमीन और जंगल, रेलें और खानें, मशीनें और उत्पादन के दूसरे साधन मुट्ठी भर पूँजीपतियों की निजी सम्पत्ति बन गये हैं। और इसलिए कि मजदूरों का इनमें से किसी चीज पर अधिकार नहीं है। यही कारण है कि पूँजीपति अपनी मिलों और फैक्टरियों को चलवाने के लिए मजदूरों को नौकर रखते हैं। यदि वे ऐसा न करें तो उत्पादन के साधनों और यन्‍त्रों से उन्हें कोई लाभ न हो। और यही कारण है कि मजदूर अपनी श्रम शक्ति पूँजीपतियों के हाथ बेचते हैं। यदि वे ऐसा न करे तो भूखों मर जाएं।

इस सबसे पूँजीवादी उत्पादन के साधारण रूप पर काफी प्रभाव पड़ता है। पहले यह जाहिर है कि पूँजीवादी उत्पादन को एक कड़ी में नहीं बाँधा जा सकता। उसे संगठित रूप नहीं दिया जा सकता। कारण कि वह अलग-अलग पूँजीपतियों के व्यक्तिगत कारखानों में बँटा हुआ है। दूसरे, यह बात भी साफ है कि इस बिखरे हुए, असंगठित उत्पादन का उद्देश्य लोगों की जरूरतों को पूरा करना नहीं, बिक्री के लिए माल तैयार करना है ताकि पूँजीपतियों के मुनाफे में इजाफा हो। परन्तु हर पूँजीपति अपना मुनाफा बढ़ाने की कोशिश करता है और उसके लिए ज्यादा माल तैयार करता है, इसलिए, जल्दी ही एक ऐसा वक्त आता है जब बाजार माल से पट जाते हैं, दाम गिरने लगते हैं, और एक आम आर्थिक संकट शुरू हो जाता है।

इसलिए, अर्थ-संकट, बेकारी उत्पादन का बार-बार रोका जाना, उत्पादन में फैली अराजकता और इस तरह की दूसरी बीमारियाँ आजकल के असंगठित पूँजीवादी उत्पादन का प्रत्यक्ष परिणाम है।
यदि अभी तक यह असंगठित सामाजिक व्यवस्था खड़ी हुई है, यदि अभी तक मजदूरों के प्रहार उसे गिरा नहीं पाये हैं तो इसका मुख्य कारण यही है कि पूँजीवाद राज्य, पूँजीवादी सरकार उसकी रक्षा कर रहे हैं।
यह है मौजूदा पूँजीवादी समाज का आधार।

इसमें कोई सन्देह नहीं कि भविष्य का समाज इससे बिल्कुल भिन्न आधार पर रचा जाएगा।
भविष्य का समाज समाजवादी समाज होगा। इसका मतलब सबसे पहले यह है कि उस समाज में वर्ग नहीं होंगे। उसमें न पूँजीपति होंगे न मजदूर, और इसलिए उसमें शोषण भी नहीं होगा। उस समाज में केवल मजदूर होंगे जो मिल-जुलकर मेहनत करेंगे।
भावी समाज समाजवादी समाज होगा। इसका मतलब यह भी है कि शोषण के खात्मे के साथ-साथ बिक्री के माल का उत्पादन और चीजों का खरीदना-बेचना भी बन्द हो जायेगा और इसलिए तब न श्रम शक्ति के खरीदने वाले रहेंगे और न बेचने वाले, न मालिक रहेंगे और न नौकर, उस समाज में केवल स्वतंत्र मजदूर ही रहेंगे।

भावी समाज समाजवादी होगा। इसका मतलब, अन्त में, यह है कि उस समाज में उजरत पर मजदूरी कराने की प्रथा का तो खात्मा होगा ही, उसके साथ-साथ उत्पादन के साधनों तथा यन्‍त्रों पर चन्द लोगों का व्यक्तिगत अथवा निजी स्वामित्व भी पूरी तरह खत्म हो जायेगा। तब न गरीब मजदूर होंगे और न धनी पूँजीपति तब केवल मजदूर होंगे जो सामूहिक रूप से सारी जमीन और तमाम जंगलों के, सारी खानों और तमाम रेलों के, और सारे कल-कारखानों, इत्यादि के स्वामी होंगे।

और इसलिए, जाहिर है, भविष्य में उत्पादन का मुख्य उद्देश्य समाज की जरूरतों को पूरा करना होगा, न कि बिक्री के लिए माल तैयार करके पूँजीपतियों का मुनाफा बढ़ाना। तब बिक्री के माल के उत्पादन की, अथवा मुनाफे की हिस्सा बाँट के लिए झगड़े-झंझट आदि की कोई जगह नहीं होगी।

इससे यह भी साफ है कि भावी उत्पादन समाजवादी ढंग से संगठित किया जायेगा और वह बड़े ऊँचे दर्जे का, उन्नत उत्पादन होगा। उसमें समाज की जरूरतों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा और इसलिए तब केवल उतना ही माल तैयार होगा जितने कि समाज को आवश्यकता होगी। अर्थात, तब न असंगठित और बिखरा हुआ उत्पादन होगा और न विभिन्न पूँजीपतियों में होड़ होगी; न अर्थ संकट आयेंगे और न बेकारी फैलेगी।

जहाँ वर्ग न हो, जहाँ न धनी हों और न गरीब, वहाँ राज्य की भी कोई जरूरत नहीं रह जाती। वहाँ राजनीतिक शक्ति की भी कोई आवश्यकता नहीं होती। क्योंकि, राजनीतिक शक्ति गरीबों को दबाने और धनियों को बचाने के लिए जरूरी होती है; इसलिए समाजवादी समाज में राजनीतिक शक्ति की कोई आवश्यकता न होगी।

इसीलिए कार्ल मार्क्स ने तो 1846 में ही कह दिया था कि –

‘‘अपने विकास के दौरान में मजदूर वर्ग पुराने पूँजीवादी समाज की जगह एक संघ बनायेगा जिसमें वर्ग और वर्गों के विरोध नहीं रहेंगे और जिसे राजनीतिक शक्ति कहते हैं वह शक्ति भी नहीं रहेगी—’’ (देखिये दर्शन का दिवाला)।

इसीलिए एंगेल्स ने भी 1884 में कहा था:

“अतः राज्य सत्ता अनादि काल से ही नहीं कायम है। ऐसे समाज भी दुनिया में देखे गये हैं जिनमें राज्यसत्ता तथा राजनीतिक शक्ति का विचार लोगों के दिमाग में न था। आर्थिक विकास की एक विशेष अवस्था में, जब कि समाज वर्गों में बँट गया, तब राज्यसत्ता एक आवश्यक वस्तु बन गई—। और अब हम तेजी से उत्पादन के विकास की उस अवस्था में प्रवेश कर रहे हैं जब वर्गों का अस्तित्व न केवल आवश्यक रहेगा, बल्कि वह उत्पादन के रास्ते में एक हानिकारक अडंगा बन जायेगां तब जिस अवश्यम्भावी रूप से पहले वर्ग उत्पादन हुए थे उसी अवश्यम्भावी रूप से वर्ग मिट जायेंगे और उनके साथ-साथ राज्यसत्ता भी अवश्यम्भावी रूप से मिट जायेगी। तब समाज स्वतंत्र और समान उत्पादकों के संघ के आधार पर उत्पादन का संगठन करेगा और राज्यसत्ता की पूरी मशीन को उठाकर चरखे और काँसे की कुल्हाड़ी के साथ प्राचीन वस्तुओं के अजायबघर में रख देगा जो उसका उपयुक्त स्थान है।’’ (देखिए परिवार, व्यक्तिगत सम्पत्ति और राज्यसत्ता की उत्पत्ति)

इसके साथ-साथ जाहिर है, सार्वजनिक कामों की व्यवस्था के लिए समाजवादी समाज में भी, विभिन्न प्रकार की सूचनाएँ इकट्ठा करने वाले स्थानीय दफ्तरों के अलावा एक केन्द्रीय गणना केन्द्र भी होगा जो पूरे समाज की आवश्यकताओं के बारे में सूचना जमा करेगा और फिर इस सूचना के अनुसार मेहनत करने वालों के बीच विभिन्न प्रकार के काम बाँट देगा। यदा-कदा सम्मेलन (कान्फ्रेन्स) अधिवेशन (कांग्रेस) भी करने होंगे, विशेषकर अधिवेशन जिनके फैसले अल्पमत वाले साथियों को भी अगले अधिवेशन तक मानने पड़ेंगे।
अन्तिम बात यह है कि स्वतंत्र तथा सहयोगी ढंग से मेहनत करने का यह फल होगा कि भावी समाजवादी समाज में सबकी सभी आवश्यकताएँ समान रूप से, सहयोगी ढंग से और पूर्ण रूप से पूरी हो सकेंगी। इसका मतलब यह है कि यदि भावी समाज अपने हर सदस्य से अधिक से अधिक मेहनत करने की माँग करेगा तो बदले में वह हरेक को जरूरत की वे तमाम चीजें देगा जिनको उसे जरूरत होगी। हरेक को अपनी योग्यता के अनुसार मेहनत करनी चाहिए और हरेक को उसकी आवश्यकता के अनुसार मिलना चाहिए – यह है वह सिद्धान्त जिसके आधार पर भविष्य की सामूहिक व्यवस्था रची जायेगीं कहने की आवश्यकता नहीं कि समाजवाद की शुरू की अवस्था में ऐसे अनेक लोग भी होंगे जिन्हें मेहनत करने की आदत नहीं होगी और जिन्होंने जीवन का नया ढंग अभी सीखना शुरू किया होगा। उस वक्त उत्पादन को शक्तियों का भी काफी विकास नहीं हो पायेगा और ‘गन्दे’ और ‘साफ’ काम का अन्तर भी नहीं मिटा होगा। ऐसी अवस्था में जाहिर है, ‘‘हरेक को उसकी आवश्यकता के अनुसार मिलना चाहिए’’ वाला सिद्धान्त आसानी से लागू नहीं किया जा सकेगा, और परिणामस्वरूप तब समाज को अस्थायी रूप से, कोई और रास्ता, कोई बीच का रास्ता अपनाना पड़ेगा। परन्तु साथ ही यह बात भी साफ है कि जब भावी समाज अपने ढर्रे पर लग जायेगा, जब पूँजीवाद के बचे-खुचे तमाम निशान मिट चुके होंगे, तब समाजवादी समाज के अनुरूप केवल वही सिद्धान्त होगा जिसका हमने ऊपर जिक्र किया है।

इसीलिए, मार्क्स ने 1875 में कहा था:

‘‘कम्युनिस्ट (अर्थात समाजवादी) समाज की ऊँची अवस्था में, जब व्यक्ति, श्रम-विभाजन का दास न रहेगा और उसके साथ-साथ मानसिक तथा शारीरिक श्रम का अन्तर मिट चुका होगा; जब श्रम जीवनयापन करने का साधन ही नहीं, जीवन की मुख्य आवश्यकता बन गया होगा; जब व्यक्ति के चौमुखी विकास के साथ-साथ उत्पादन की शक्तियों में भी खूब वृद्धि हो चुकी होगी— केवल उसी अवस्था में पूँजीवादी अधिकार की संकुचित सीमाओं को पूरी तरह पार किया जा सकेगा और तभी समाज अपने झण्डों पर यह अंकित कर सकेगा कि ‘‘हरेक को अपनी योग्यता के अनुसार मेहनत करनी चाहिए, हरेक को उसकी आवश्यकता के अनुसार मिलना चाहिए।’’ (देखिए ‘‘गोथा-कार्यक्रम की समीक्षा।’’)

भावी समाजवादी समाज की, मार्क्स के सिद्धान्तों के अनुसार, मोटे तौर पर यह रूपरेखा है।
अच्छा, यह तो सब ठीक है। पर क्या ऐसा समाजवाद कायम हो सकेगा; क्या हम यह मानकर चल सकते हैं कि आदमी कभी अपनी ‘‘जंगली आदतों’’ को छोड़ देगा?
या यूँ कहिए कि हरेक को उसकी आवश्यकतानुसार मिलना है तो क्या समाजवादी समाज की उत्पादन की शक्तियाँ इतना पैदा कर सकेंगी?

समाजवादी समाज के लिए यह आवश्यक है कि उत्पादन की शक्तियों का काफी विकास हो चुका हो और लोगों में समाजवादी चेतना पैदा हो चुकी हो, उनमें समाजवादी जागृति आ चुकी हो। वर्तमान समय में उत्पादन की शक्तियों का विकास पूँजीवादी सम्पत्ति के कारण रुका हुआ है। परन्तु यदि हम इस बात का ध्यान रखें कि यदि पूँजीवादी सम्पत्ति भावी समाज में नहीं रहेगी, तब यह बात स्पष्ट हो जायेगी कि उस समाज में उत्पादन शक्तियाँ दस गुनी हो जायेंगी। साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि भावी समाज में आजकल के ये लाखों मुफ्तखोर, और इसके अलावा आजकल के बेरोजगार लोग भी काम कर सकेंगे और उससे मेहनत करने वालों की संख्या और बढ़ जायेगी, और उससे उत्पादन की शक्तियों के विकास में बड़ा बढ़ावा मिलेगा। जहाँ तक इन्सानों की ‘‘जंगली’’ भावनाओं और आदतों का सवाल है, ये चीजें इतनी अजर-अमर नहीं हैं जितनी कुछ लोग समझते हैं। एक जमाना था, जब आदिम कम्युनिज्म के समाज में, इंसान को व्यक्तिगत सम्पत्ति का ध्यान भी न था। फिर एक जमाना आया जब व्यक्तिगत सम्पत्ति का ख्याल लोगों के दिल व दिमाग पर हुकूमत करने लगा। और अब फिर एक नया जमाना आ रहा है – समाजवादी उत्पादन का जमाना। तब यदि लोगों के दिल और दिमाग समाजवादी भावनाओं में रंग जाये तो क्या आश्चर्य होगा? क्या हम यह नहीं स्वीकार कर चुके कि लोगों की ‘भावनाएँ’ और मतामत उनके जीवन द्वारा निश्चित होते हैं?

परन्तु इसका क्या सबूत है कि समाजवादी व्यवस्था का कायम होना अवश्यम्भावी है? क्या यह लाजिमी है कि आधुनिक पूँजीवाद के विकास के बाद समाजवाद ही कायम हो? या, दूसरे शब्दों में यूँ कहिए कि हम यह कैसे समझे कि मार्क्स का मजदूरों का समाजवाद केवल एक भावात्मक सपना एक कल्पना मात्र नहीं है? उसके यथार्थ होने का वैज्ञानिक सबूत क्या है?

इतिहास बताता है कि सम्पत्ति का रूप सीधे उत्पादन के रूप में निश्चित होता है और उसके परिणामस्वरूप, उत्पादन के स्वरूप में कोई परिवर्तन होता है तो देर-सबेर सम्पत्ति के स्वरूप में भी परिवर्तन हो ही जाता है। ऐसा होना लाजिमी होता है। एक जमाना था जब सम्पत्ति का स्वरूप कम्युनिस्ट था और जब वे जंगल और मैदान जिनमें आदिम समाज के जंगली नर-नारी घूमा करते थे, सभी की सम्पत्ति हुआ करते थे, न कि चन्द व्यक्तियों की। प्रश्न है कि उस समय सम्पत्ति का स्वरूप कम्युनिस्ट क्यों था? इसलिए कि उस वक्त उत्पादन कम्युनिस्ट था। लोग मिलकर, एक साथ सामूहिक रूप से मेहनत करते थे। बिना सबके सहयोग के किसी का काम नहीं चलता था। फिर एक दूसरा जमाना आया। निम्न पूँजीवादी उत्पादन का काम शुरू हुआ, जब सम्पत्ति ने व्यक्तिगत (निजी) रूप धारण कर लिया और हर वह चीज जिसकी आदमी को जरूरत थी (हवा, सूरज की रोशनी, आदि को, जाहिर है, छोड़कर) व्यक्तिगत सम्पत्ति समझी जाने लगी। यह परिवर्तन क्यों हुआ? इसलिए कि इस जमाने में उत्पादन व्यक्तिगत हो गया था। हर आदमी दूसरे से अलग-अलग, सिर्फ अपने लिए काम करता था। अन्त में, बड़े पैमाने का पूँजीवादी उत्पादन शुरू हुआ, जब सैकड़ों और हजारों मजदूर एक छत के नीचे, एक कारखाने में, मिलकर सामूहिक रूप से काम करते हैं। अब काम करने का वह पुराना व्यक्तिगत तरीका नहीं रहा जब हर आदमी अपनी ढाई चावल की खिचड़ी अलग पकाता था। अब तो हर आदमी का उसके खाते में काम करने वाले दूसरे आदमियों के काम से गहरा सम्बन्ध रहता है। यदि किसी एक खाते में काम बन्द हो जाये तो बाकी खाते अपने आप बन्द हो जाते हैं। इस प्रकार, आप देखते हैं कि उत्पादन की क्रिया ने, मेहनत अथवा श्रम ने अभी से सामाजिक रूप धारण कर लिया है। मेहनत अभी से समाजवादी रंग में रंगी नजर आने लगी है और यह केवल अलग-अलग कारखानों के लिए ही सच नहीं है। एक प्रकार के सभी कारखानों में और विभिन्न प्रकार के उद्योग-धन्धों में भी इतना ही घनिष्ठ सम्बन्ध देखा जाता है। यदि रेलों के मजदूर हड़ताल करते हैं तो सभी उद्योग-धन्धों को लकवा-सा मार जाता है। तेल और कोयले के उद्योग किसी कारण बन्द हो जायें तो कुछ समय बाद सभी कल कारखानों में ताला पड़ जाता है। इसलिए, जाहिर है कि अब उत्पादन की क्रिया ने सामाजिक अथवा सामूहिक रूप धारण कर लिया है। परन्तु पैदावार पर स्वामित्व अभी भी व्यक्तिगत है, और स्वामित्व का यह व्यक्तिगत रूप चूँकि पैदावार के सामाजिक रूप का विरोधी है, क्योंकि आधुनिक सामूहिक श्रम का अवश्यम्भावी परिणाम सामूहिक सम्पत्ति होता है, इसलिए यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि जिस तरह रात के बाद दिन आता है, उसी तरह पूँजीवाद के बाद समाजवाद का आना भी लाजिमी है।

इस प्रकार इतिहास स्वयं इस बात का साक्षी है कि मार्क्स ने मजदूरों के जिस समाजवाद का प्रतिपादन किया है, उसकी स्थापना अवश्यम्भावी है।

इतिहास बताता है कि जिस वर्ग का, सामाजिक दल का समाज के उत्पादन में प्रमुख भाग होता है और जो उत्पादन की क्रिया में खास-खास काम करता है, वही वर्ग आगे चलकर अवश्यम्भावी रूप से, सारे उत्पादन का संचालन अपने हाथ में संभालता है। एक जमाना था जब समाज में मातृसत्ता थी और स्त्रियों को उत्पादन का संचालन करने वाली समझा जाता था। ऐसा क्यों था? इसलिए कि उस वक्त उत्पादन आदिम ढंग की खेती के रूप में होता था और उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग स्त्रियों का रहता था। वे ही सारे खास-खास काम किया करती थीं और पुरुष शिकार की खोज में जंगलों में घूमा करते थे। फिर एक वक्त आया जब पितृ-सत्ता कायम हुई और उत्पादन में सबसे महत्वपूर्ण भाग पुरुषों का हो गया। वह परिवर्तन क्यों हुआ? इसलिए कि उस वक्त उत्पादन पशु-पालन के रूप में होता था और उसमें उत्पादन के मुख्य यन्त्र भाला, तीर-कमान और फेंककर जंगली जानवरों को पकड़ने वाला रस्सा थे, जिन्हें पुरुष चलाते थे। इसलिए, उस वक्त उत्पादन में मुख्य भाग पुरुषों का था। उसके बाद बड़े पैमाने के पूंजीवादी उत्पादन का जमाना आया, उत्पादन में सबसे महत्वपूर्ण भाग मजदूरों का हो गया। उत्पादन के सारे खास-खास काम उन्हीं के हाथों में चले गए। ऐसी हालत पैदा हो गई कि मजदूर एक दिन काम न करें (आम हडतालों की याद कीजिए) तो उत्पादन का सारा कारोबार ठप्प हो जाय। और पूंजीपति उत्पादन में आवश्यक होने के बजाय उसके लिए भारी रुकावट बन गए। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह है कि या तो मजदूर वर्ग देर-सबेर आधुनिक उत्पादन का संचालन अपने हाथों सम्भालेगा, उसका एकमात्र स्वामी–समाजवादी स्वामी बन जायेगा वरना सारा सामाजिक जीवन एकदम ठप्प हो जायेगा।

आधुनिक औद्योगिक संकट, जिन्हें वास्तव में, पूजीवादी सम्पत्ति की मौत के समय की छटपटाहट समझना चाहिये, हमारे सामने दो-टूक यह सवाल रख रहे हैं कि पूंजीवाद रहेगा या समाजवाद कायम होगा? – इन आर्थिक संकटों से यह बात बिल्कुल साफ हो जाती है – और इस परिणाम पर पहुंचने से आप बच नहीं सकते – कि पूंजीपति दूसरों का खून चूस कर मोटी होने वाली, मुफ्तखोर जोंके हैं और समाजवाद की विजय लाजिमी है।

इस प्रकार इतिहास इस बात का एक और सबूत देता है कि मार्क्स का मजदूरों का समाजवाद अवश्यम्भावी है।
मजदूरों का समाजवाद कोरी भावनाओं पर, या हवाई ‘न्याय’ के सिद्धान्तों पर अथवा मजदूरों के प्रति प्रेम पर नहीं खड़ा है। उसका आधार वैज्ञानिक स्थापनायें हैं जिनका हम ऊपर जिक्र कर चुके हैं।
यही कारण है कि मजदूरों के समाजवाद को ‘वैज्ञानिक समाजवाद’ भी कहा जाता है।

एंगेल्स ने 1877 में ही लिखा था:

“मेहनत से पैदा होने वाली चीजों के बंटवारे की मौजूदा व्यवस्था कुछ दिन में लाजिमी तौर पर खत्म हो जाएगी – इस विश्वास का यदि हमारे पास केवल इतना ही आधार है कि चूंकि यह न्याय युक्त व्यवस्था नहीं है, इसलिए कुछ समय बाद इसका अन्त होना और न्याय की अन्त में विजय होना लाजिमी है, तो हमारी हालत कुछ बहुत अच्छी नहीं होगी और मुमकिन है कि हमें बहुत ज्यादा इन्तजार करना पड़ेगा।’ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उत्पादन की आधुनिक पूंजीवादी व्यवस्था ने उत्पादन को जो शक्तियां उत्पन कर दी हैं और पैदावार बांटने की व्यवस्था कायम कर दी है, वे स्वयं इस उत्पादन व्यवस्था से टकरा रही है और असल में तो उनका संघर्ष इतना बढ़ गया है कि यदि आधुनिक समाज का विनाश नहीं हो जाना है तो उत्पादन तथा बंटवारे के ढंग में एक क्रान्ति का होना आवश्यक है – ऐसी क्रान्ति का जो सारे वर्ग भेदों का अंत कर दे। आधुनिक समाजवाद का यह विश्वास कि अन्त में उसकी विजय होगी इस ठोस, भौतिक सत्य पर आधारित है, न कि किसी कुर्सी तोड़ दार्शनिक की न्याय-अन्याय की कल्पनाओं पर।” (देखिये डयूहरिंग मतखण्डन)

पर जाहिर है, इसका यह मतलब नहीं कि पूंजीवाद चूंकि सड़ रहा है, इसलिए हम जिस दिन चाहें, समाजवाद स्‍थापित कर सकते हैं। यह तो केवल अराजकतावादी और दूसरे निम्न-पूंजीवादी विचारक ही सोच सकते हैं। समाजवादी आदर्श समाज के सारे वर्गों का आदर्श नहीं है। वह केवल मजदूर वर्ग का आदर्श है। समाजवाद की स्थापना में सभी वर्गों का प्रत्यक्ष हित नहीं है, प्रत्यक्ष हित तो उसमें केवल |मजदूर वर्ग का ही है। मतलब यह कि जब तक मज़दूर-वर्ग समाज का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है, तब तक समाजवादी व्यवस्था की स्थापना असम्भव है। समाजवाद की स्थापना के लिए पहले कई शर्तो का पूरा होना आवश्यक है; जैसे, उत्पादन के पुराने ढंग का सड़ने लगना, पूंजीवादी उत्पादन का केन्द्रीयकरण हो जाना और समाज के अधिकतर लोगों का मजदूरों में बदल जाना। और इतना ही काफी नहीं है। सम्भव है कि समाज के अधिकतर लोग मजदूरों में बदल गये हों और फिर समाजवाद कायम करना नामुमकिन हो। कारण कि इन सब बातों के अलावा समाजवाद की स्थापना के लिए यह भी आवश्यक है कि मजदूरों में वर्ग चेतना हो, एकता हो और अपने मामलो को खुद सुलझाने और उनका इन्तजाम करने की उनमें योग्यता हो। इन सब बातों को हासिल करने के लिए जरूरी है कि समाज में राजनीतिक स्वतन्त्रता हो। राजनैतिक स्वतन्त्रता का मतलब है बोलने, लिखने, छापने, हड़ताल करने और संगठन करने की स्वतन्त्रता, या संक्षेप में कहिए, वर्ग-संघर्ष चलाने की स्वतन्त्रता। इसलिये, यह प्रश्न मज़दूर-वर्ग के लिए कम महत्व का नहीं है कि उसे किन परिस्थितियों में वर्ग-संघर्ष लाना पड़ रहा है – सामन्ती तानाशाही की परिस्थितियों में (जैसे रूस में), या वैधानिक राजतन्त्र की परिस्थितियों में (जैसे जर्मनी में), या पूंजीपतियों के प्रजातन्त्र की परिस्थितियों में (जैसे फ्रांस में), अथवा एक जनवादी प्रजातन्त्र की परिस्थितियों में (जिनकी रूस का सामाजिक-जनवादी आन्दोलन मांग कर रहा है) राजनीतिक स्वतन्त्रता सबसे अधिक जनवादी प्रजातन्त्र में रहती है। यहां सबसे अधिक से हमारा मतलब, जाहिर है, यह है कि पूंजीवाद के कायम रहते हुए अधिक से अधिक राजनीतिक स्वतन्त्रता किस प्रकार की शासन-प्रणाली के अन्तर्गत मिल सकती हैं इसलिए, मजदूरों के समाजवाद का समर्थन करने वाले सभी लोग लाजमी तौर पर जनवादी प्रजातन्त्र कायम करने की कोशिश करते हैं और समझते हैं समाजवाद तक पहुंचने के लिए जनवादी प्रजातन्त्र सबसे अच्छे ‘पुल’ का काम करता है।
इसलिए मौजूदा परिस्थितयों में मार्क्‍सवादी कार्यक्रम दो हिस्सों में बांट दिया गया है एक अधिकतम कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य समाजवाद है, दूसरा न्यूनतम कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य जनवादी प्रजातन्त्र कायम करके समाजवाद का रास्ता खोल देना है।
अपना कार्यक्रम पूरा करने के लिए, पूंजीवाद को खत्म करने तथा समाजवाद की रचना करने के लिए मज़दूर-वर्ग को क्या करना चाहिए?
जवाब साफ है। मजदूर वर्ग पूंजीपति वर्ग के साथ सुलह करके समाजवाद नहीं कायम कर सकता। उसे तो सदा संघर्ष के पथ पर ही चलना है और यह संघर्ष वर्ग-संघर्ष होगा – सारे पूंजीपति वर्ग के विरुद्ध पूरे मजदूर वर्ग का संघर्ष। या तो पूंजीपति वर्ग और उसका पूंजीवाद रहेगा, या मज़दूर-वर्ग और उसका समाजवाद। मजदूर-वर्ग को अपने सारे कार्य इस आधार पर करने हैं, इस आधार पर अपना वर्ग-संघर्ष चलाना है।
परन्तु मजदूरो का वर्ग-संघर्ष अनेक रूपों में प्रकट होता है। उदाहरण के लिए, हड़ताल – चाहे वह आंशिक हो या आम हड़ताल – वर्ग-संघर्ष का ही एक रूप है, बहिष्कार अथवा ‘बायकाट’ आन्दोलन और तोड़-फोड़ भी निश्चय ही वर्ग-संघर्ष के रूप हैं। सभा, प्रदर्शन, जुलूस और सार्वजनिक प्रतिनिधि सभाओं | में – चाहे वे राष्ट्रीय पार्लियामेन्ट हो अथवा स्थानीय बोर्ड अपने प्रतिनिधि चुनकर भेजना, ये भी वर्ग-संघर्ष के रूप हैं। ये सब वर्ग-संघर्ष के भिन्न-भिन्न रूप हैं। यहां हम इस सवाल पर विचार नहीं करेंगे कि मजदूर वर्ग के लिए संघर्ष के किस रूप का अधिक महत्व है। इस विजय पर यहां केवल इतना कहेंगे कि अपनी वर्ग चेतना बढ़ाने तथा संगठन को मजबूत करने के लिए देश और काल को देखते हुए संघर्ष के इन सभी रूपों की मजदुर वर्ग को आवश्यकता पड़ती है।
और वर्ग चेतना तथा संगठन की मजदूर वर्ग को उतनी आवश्यकता है जितनी उसको सांस लेने के लिए हवा की जरूरत है परन्तु, इसके साथ-साथ यहां यह भी बता दिया जाय कि मजदूर वर्ग के लिए संघर्ष के सभी रूप केवल तैयारी का काम करते हैं। इनमें से कोई भी रूप ऐसा नहीं है जिसे संघर्ष का निश्चयात्मक रूप समझा जा सके और जिसके द्वारा मजदूर वर्ग पूंजीवाद को नष्ट कर सके। पूंजीवाद को केवल आम हड़ताल के जरिए खत्‍म नहीं किया जा सकता। आम हड़ताल से चन्द ऐसी परिस्थितियां भर पैदा हो सकती हैं जो पूंजीवाद को नष्ट करने के लिए आवश्यक है। और यह बात तो कल्पना के बाहर है कि पार्लियामेन्ट में केवल अपने प्रतिनिधि भेजकर मजदूर वर्ग पूंजीवाद को उखाड़ फेंकने में सफल हो जाय। पार्लियामेन्ट-व्यवस्था को भी कुछ ऐसी परिस्थितियां भर तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जो पूंजीवाद को नष्ट करने के लिए आवश्यक है। तब फिर निश्चयात्मक उपाय कौन सा है जिसके द्वारा मजदूर वर्ग पूंजीवादी व्यवस्था को खत्म करेगा?
यह उपाय है समाजवादी क्रान्ति
हड़तालें, बहिष्कार, आन्दोलन, चुनाव लड़ना और पार्लियामेंट में प्रतिनिधि चुन कर भेजना, सभाएं, जलूस और प्रदर्शन-ये सब संघर्ष के ऐसे रूप हैं जो मजदूर वर्ग को तैयार करने तथा उसका संगठन बढ़ाने के लिए बड़े उपयोगी हैं। परन्तु इनमें से कोई भी ऐसा उपाय नहीं है जिससे वर्तमान असमानता का अन्त किया जा सके। इन सब उपायों को एक प्रधान और निश्चयात्मक उपायों में केन्द्रित करना पड़ेगा। मजदूर वर्ग को एक दिन उठ कर हिम्मत और निश्चय के साथ पूंजीवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हमला बोलना पड़ेगा। यह प्रधान एवं निश्चयात्मक उपाय है समाजवादी क्रांति।।
समाजवादी क्रांति को कोई तुरत-फुरत की चीज नहीं समझना चाहिए। यकायक हल्ला बोला और झट से क्रांति हो गयी, ऐसा नहीं है। समाजवादी क्रांति तो लम्बा संघर्ष है जिसे मजदूर जनता बहुत दिनों तक चलाती है और पूंजीपति वर्ग को शिकस्त देती है और उसके मोर्चे पर कब्जा कर लेती है और चूंकि मजदूर वर्ग की विजय के साथ-साथ पराजित पूंजीपति-वर्ग पर मजदूर-वर्ग का प्रभुत्व कायम होगा, चूंकि वर्ग-संघर्ष में एक वर्ग की पराजय का मतलब दूसरे वर्ग के प्रभुत्व का कायम होना होता है, इसीलिए समाजवादी क्रांति का पहला चरण पूजीपति-वर्ग के ऊपर मजदूर-वर्ग के राजनीतिक प्रभुत्व की स्थापना के रूप में प्रकट होगा। अत: समाजवादी क्रांति प्रारम्भ होगी मजदूर-वर्ग के समाजवादी अधिनायकत्व (या डिक्टेटरशिप) की स्थापना से मजदूर-वर्ग को सबसे पहले ताकत पर कब्जा करना पड़ेगा।
मतलब यह कि जब तक पूंजीपति-वर्ग पूरी तरह परास्त नहीं हो जाता, जब तक उसकी दौलत नहीं छीन ली जाती, तब तक मज़दूर-वर्ग के पास, लाजिमी तौर पर, फौजी ताकत रहनी चाहिए। तब तक, लाजिमी तौर पर उसके पास एक ऐसा ‘मजदूर दस्ता’ होना चाहिए जिसकी मदद से वह मरणोन्मुख पूंजीपति-वर्ग के क्रांति-विरोधी हमलों का मुकाबला कर सके – ठीक उसी तरह जैसे कम्यून के समय पेरिस के मजदूरों ने किया था।
पूंजीपति-वर्ग की सम्पत्ति छीनने के लिए, सभी पूंजीपतियों की जमीन-जंगल, कल-कारखानों, मशीनों और रेलों पर कब्जा करने के लिए मजदूर-वर्ग का समाजवादी अधिनायकत्व अत्यन्त आवश्यक है। | पूंजीपति-वर्ग की सम्पत्ति छीन लेना – यह समाजवादी क्रांति का आवश्यक परिणाम होना चाहिए। । अस्तु: यह है वह प्रधान एवं निश्चयात्मक उपाय जिसके द्वारा मज़दूर – मौजूदा पूंजीवादी व्यवस्था को खत्म करेगा।
कार्ल मार्क्स ने, इसीलिए, 1847 में लिखा था।
….क्रांति के समय मजदूर-वर्ग का पहला कदम यह होगा कि वह अपने को शासक वर्ग की स्थिति पर पहुंचा दे।… अपने राजनीतिक प्रभुत्व को मजदुर-वर्ग, पूंजीपति वर्ग से धीरे-धीरे सारी पुंजी छीन लेने के लिए और उत्पादन के सभी साधनों को शासक-वर्ग के रूप में संगठित मजदूर-वर्ग के हाथों में केन्द्रित कर देने के लिए इस्तेमाल करेगा।’ (देखिए कम्युनिस्ट घोषणा पत्र)।
यदि समाजवाद कायम करना है तो मजदूर-वर्ग को इसी रास्ते पर चलना पड़ेगा।
इस साधारण सिद्धान्त से कार्य-नीति के और तमाम सवाल हल हो जाते हैं। हड़ताल, बहिष्कार-आन्दोलन, सभा जुलूस ओर प्रदर्शन, तथा पार्लियामेण्ट में प्रतिनिधि चुनकर भेजना – इन सब का महत्व केवल इसी बात में है कि समाजवादी क्रांति करने के लिए मजदूर वर्ग को संगठित करने, उसकी ताकत बढ़ाने और उसके संगठनों को विस्तृत करने में वे कितने सहायक होते हैं।
अत: समाजवाद कायम करने के लिए समाजवादी क्रांति की आवश्यकता है, और समाजवादी क्रांति की शुरूआत मजदूर-वर्ग के अधिनायकत्व में होनी चाहिए। यानी, मजदूर-वर्ग को राजनीतिक ताकत पर कब्जा कर लेना चाहिए और फिर उसे पूंजीपति-वर्ग की सम्पत्ति छीन लेने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। ।
परन्तु, यह सब करने के लिए मजदूर-वर्ग को संगठित होना चाहिए; मजदूरों में एकता होनी चाहिए, उसका संगठन मजबूत होना चाहिए और उसकी ताकत को दिन-दुना और रात चौगुना बढ़ना चाहिए।
मजदूरों के संगठन के क्या-क्या रूप होंगे? ।
सबसे प्रचलित संगठन जिसमें आम मजदूर शामिल होते हैं ट्रेड युनियन अथवा मजदूर-सभाएं और मजदूरों की सहयोग-समितियां (जो अधिकतर उत्पादकों तथा खरीददारों को सहयोग-समितियां होती हैं) हैं। ट्रेड यूनियनों अर्थात् मजदूर यूनियनों या मजदूर-सभाओं का उद्देश्य (मुख्यतः) मौजूदा पूंजीवादी व्यवस्था के कायम रहते हुए भी मजदूरों की हालत में सुधार करना होता है। इसी प्रकार सहयोग-समितियों का भी उद्देश्य पूंजीवाद के कायम रहते हुए (मुख्यत:) व्यापारिक पूंजी से लड़ना होता है ताकि जीवन की सबसे जरूरी चीजों के दाम कम किये जासकें और उससे मजदूरों में इन चीजों का इस्तेमाल बढ़ सके। मजदूर-वर्ग को निस्संदेह मजदूर-सभाओं और सहयोग-समितियों की आवश्यकता है क्योंकि उनके द्वारा मजदूर जन समूह का संगठन किया जाता है। अत: मार्क्‍स और एंगेल्स के, अथवा मजदूरों के समाजवाद के दृष्टिकोण से संगठन के इन दोनों रूपों का मजदूर-वर्ग को इस्तेमाल करना चाहिए और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में जितना भी सम्भव हो उनकी ताकत बढ़ानी चाहिए।
परन्तु सिर्फ मजदूर-सभाएं और सहयोग-समितियां ही लड़ाकू मजदूर वर्ग की संगठनात्मक आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकतीं। यह इसलिये कि इस प्रकार के संगठन पूंजीवाद की सीमाओं के बाहर नहीं जा सकते, क्योंकि उनका उद्देश्य पूंजीवाद के अन्तर्गत मजदूरों की हालत में सुधार करना है। परन्तु मजदूर तो इस पूंजीवादी गुलामी से पूरी तरह छटकारा पाना चाहते हैं। वे तो इन सीमाओं को भंग कर देना चाहते हैं वे पूंजीवाद की सीमाओं के भीतर चक्कर लगाना नहीं चाहते। अत: मजदूर सभाओं और सहयोग समितियों के अलावा एक ऐसे संगठन की आवश्यकता है जो अपने इर्द-गिर्द सभी पेशों के ऐसे मजदूरों को इकट्ठा कर सकें जिनकी वर्ग-चेतना जागृत हो चुकी है। एक ऐसा संगठन होना चाहिए जो मजदूर वर्ग को एक सहज वर्ग बना दे और जिसका मुख्य उद्देश्य पूंजीवादी व्यवस्था को खतम करना और समाजवादी क्रांति की तैयारी करना हो।
ऐसा संगठन मजदूर वर्ग की सामाजिक जनवादी पार्टी है।*
यह पार्टी एक वर्ग पार्टी होगी। दूसरी सब पार्टियों से वह बिल्कुल स्वतंत्र रहेगी। यह इसलिये कि मजदूर वर्ग की पार्टी है और मजदूर-वर्ग खुद ही अपने को आजाद कर सकता है।
यह पार्टी एक क्रांतिकारी पार्टी होगी। यह इसलिए कि मजदूरों को केवल क्रांतिकारी उपायों से, समाजवादी क्रांति द्वारा ही आजाद किया जा सकता है।
यह पार्टी एक अन्तर्राष्ट्रीय पार्टी होगी। पार्टी के दरवाजे ऐसे सभी मजदूरों के लिये खुले होंगे जिनकी वर्ग चेतना जागृत हो चुकी है। यह इसलिए कि मजदूरों की आजादी का सवाल कोई राष्ट्रीय सवाल नहीं है। वह तो एक सामाजिक सवाल है; जार्जिया के मजदूरों के लिए उसका जितना महत्व है, उतना ही रूसी मज़दूरों के लिए है, और उतना ही और ‘देशों के मजदूरों के लिए है।
अत: यह बात स्पष्ट है कि विभिन्न राष्‍ट्रों के मजदूरों में जितनी एकता होगी, उनके बीच खड़ी की गई राष्ट्रीय हदबन्दियां जितनी ही टूटेंगी, मजदूर-वर्ग की पार्टी भी उतनी ही मजबूत होती जायेगी और मजदरों का एक अविभाज्य वर्ग के रूप में संगठित करने के काम में उतनी ही आसानी होगी।
इसलिए, आवश्यक है कि चाहे पार्टी हो या मजदूर सभा अथवा सहयोग समिति, मजदूरों के हर संगठन में जहां तक सम्भव हो केन्द्रीयतावाद के सिद्धान्‍त को लागू किया जाए और उन्हें ढीला-ढाला संघ न बनाया जाय।
यह भी स्पष्ट है कि राजनीतिक एवं दूसरी परिस्थितियां जहां तक इस बात की इजाजत दें, इन सभी संगठनों की रचना जनवादी, सिद्धान्तों के आधार पर होनी चाहिए।
पार्टी और मजूदर सभाओं तथा सहयोग समितियों के बीच क्या सम्बन्ध रहना चाहिए? मजदूर सभाओं और सहयोग समितियों को पार्टी से जुड़ा रहना चाहिए। या नहीं? इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि मजदूर-वर्ग को कहां और किन परिस्थितियों के बीच लड़ना है। कुछ भी हो, इसमें कोई शक नहीं हो सकता कि मजदूरों की समाजवादी पार्टी की ओर मजदूर सभाओं और सहयोग समितियों का जितना ही मित्रतापूर्ण रुख होगा, उतनी ही दोनों की ताकत बढ़ेगी। और इसलिए कि यदि इन आर्थिक संगठनों का एक मजदूर समाजवादी पार्टी से खूब घनिष्ठ सम्बन्ध नहीं रहता तो अक्सर इनके कारण अलग-अलग पेशों के छोटे, संकुचित स्वार्थ ऊपर आ जाते हैं और पूरे मजदूर-वर्ग का साधारण स्वार्थ पीछे पड़ जाता है और उससे मजदूर-वर्ग को बहुत नुकसान पहुंचता है इसलिए, आवश्यक है कि हर जगह इस बात का ख्याल रखा जाय कि मजदूर सभायें और सहयोग समितियां पार्टी के सैद्धांतिक तथा राजनीतिक असर में रहें। ऐसा करने से ही ये संगठन समाजवाद के स्कूलों में बदले जा सकेंगे जिनमें शिक्षा पाकर आज के ये अलग-अलग दलों में बंटे हुए मजदूर एक सजग संगठित वर्ग बन जायेंगे।
मार्क्स और एंगेल्स के सर्वहारा (मजदूरों के) समाजवाद की, मोटे रूप से, ये विशेषताएं हैं।
*उन दिनों रूस में मजदूर-वर्ग की पार्टी को सामाजिक जनवादी पार्टी कहते थे; कम्युनिस्ट पार्टी नाम बाद में दिया गया।
अनुवादक

The present system is a capitalist system. This means that the world is divided up into two opposing camps, the camp of a small handful of capitalists and the camp of the majority—the proletarians. The proletarians work day and night, nevertheless they remain poor. The capitalists do not work, nevertheless they are rich. This takes place not because the proletarians are unintelligent and the capitalists are geniuses, but because the capitalists appropriate the fruits of the labour of the proletarians, because the capitalists exploit the proletarians.

Why are the fruits of the labour of the proletarians appropriated by the capitalists and not by the proletarians? Why do the capitalists exploit the proletarians and not vice versa?

Because the capitalist system is based on commodity production: here everything assumes the form of a commodity, everywhere the principle of buying and selling prevails. Here you can buy not only articles of consumption, not only food products, but also the labour power of men, their blood and their consciences. The capitalists know all this and purchase the labour power of the proletarians, they hire them. This means that the capitalists become the owners of the labour power they buy. The proletarians, however, lose their right to the labour power which they have sold. That is to say, what is produced by that labour power no longer belongs to the proletarians, it belongs only to the capitalists and goes into their pockets. The labour power which you have sold may produce in the course of a day goods to the value of 100 rubles, but that is not your business, those goods do not belong to you, it is the business only of the capitalists, and the goods belong to them—all that you are due to receive is your daily wage which, perhaps, may be sufficient to satisfy your essential needs if, of course, you live frugally. Briefly: the capitalists buy the labour power of the proletarians, they hire the proletarians, and this is precisely why the capitalists appropriate the fruits of the labour of the proletarians, this is precisely why the capitalists exploit the proletarians and not vice versa.

But why is it precisely the capitalists who buy the labour power of the proletarians? Why do the capitalists hire the proletarians and not vice versa?

Because the principal basis of the capitalist system is the private ownership of the instruments and means of production. Because the factories, mills, the land and minerals, the forests, the railways, machines and other means of production have become the private property of a small handful of capitalists. Because the proletarians lack all this. That is why the capitalists hire proletarians to keep the factories and mills going—if they did not do that their instruments and means of production would yield no profit. That is why the proletarians sell their labour power to the capitalists—if they did not, they would die of starvation.

All this throws light on the general character of capitalist production. Firstly, it is self-evident that capitalist production cannot be united and organised: it is all split up among the private enterprises of individual capitalists. Secondly, it is also clear that the immediate purpose of this scattered production is not to satisfy the needs of the people, but to produce goods for sale in order to increase the profits of the capitalists. But as every capitalist strives to increase his profits, each one tries to produce the largest possible quantity of goods and, as a result, the market is soon glutted, prices fall and—a general crisis sets in.

Thus, crises, unemployment, suspension of production, anarchy of production, and the like, are the direct results of present-day unorganised capitalist production.

If this unorganised social system still remains standing, if it still firmly withstands the attacks of the proletariat, it is primarily because it is protected by the capitalist state, by the capitalist government.

Such is the basis of present-day capitalist society.

*                *                 *

There can be no doubt that future society will be built on an entirely different basis.

Future society will be socialist society. This means primarily, that there will be no classes in that society; there will be neither capitalists nor proletarians and, consequently, there will be no exploitation. In that society there will be only workers engaged in collective labour.

Future society will be socialist society. This means also that, with the abolition of exploitation commodity production and buying and selling will also be abolished and, therefore, there will be no room for buyers and sellers of labour power, for employers and employed— there will be only free workers.

Future society will be socialist society. This means, lastly, that in that society the abolition of wage-labour will be accompanied by the complete abolition of the private ownership of the instruments and means of production; there will be neither poor proletarians nor rich capitalists—there will be only workers who collectively own all the land and minerals, all the forests, all the factories and mills, all the railways, etc.

As you see, the main purpose of production in the future will be to satisfy the needs of society and not to produce goods for sale in order to increase the profits of the capitalists. Where there will be no room for commodity production, struggle for profits, etc.

It is also clear that future production will be socialistically organised, highly developed production, which will take into account the needs of society and will produce as much as society needs. Here there will be no room whether for scattered production, competition, crises, or unemployment.

Where there are no classes, where there are neither rich nor poor, there is no need for a state, there is no need either for political power, which oppresses the poor and protects the rich. Consequently, in socialist society there will be no need for the existence of political power.

That is why Karl Marx said as far back as 1846:

“The working class in the course of its development Will substitute for the old bourgeois society an association which will exclude classes and their antagonism, and there will be no more political power properly so-called . . .” (see The Poverty of Philosophy).

That is why Engels said in 1884:

“The state, then, has not existed from all eternity. There have been societies that did without it, that had no conception of the state and state power. At a certain stage of economic development, which was necessarily bound up with the cleavage of society into classes, the state became a necessity. . . . We are now rapidly approaching a stage in the development of production at which the existence of these classes not only will have ceased to be a necessity, but will become a positive hindrance to production. They will fall as inevitably as they arose at an earlier stage. Along with them the state will inevitably fall. The society that will organise production on the basis of a free and equal association of the producers will put the whole machinery of state where it will then belong: into the Museum of Antiquities, by the side of the spinning wheel and the bronze axe” (see The Origin of the Family, Private Property and the State).

At the same time, it is self-evident that for the purpose of administering public affairs there will have to be in socialist society, in addition to local offices which will collect all sorts of information, a central statistical bureau, which will collect information about the needs of the whole of society, and then distribute the various kinds of work among the working people accordingly. It will also be necessary to hold conferences, and particularly congresses, the decisions of which will certainly be binding upon the comrades in the minority until the next congress is held.

Lastly, it is obvious that free and comradely labour should result in an equally comradely, and complete, satisfaction of all needs in the future socialist society. This means that if future society demands from each of its members as much labour as he can perform, it, in its turn, must provide each member with all the products he needs. From each according to his ability, to each according to his needs!—such is the basis upon which the future collectivist system must be created. It goes without saying that in the first stage of socialism, when elements who have not yet grown accustomed to work are being drawn into the new way of life, when the productive forces also will not yet have been sufficiently developed and there will still be “dirty” and “clean” work to do, the application of the principle: “to each according to his needs,” will undoubtedly be greatly hindered and, as a consequence, society will be obliged temporarily to take some other path, a middle path. But it is also clear that when future society runs into its groove, when the survivals of capitalism will have been eradicated, the only principle that will conform to socialist society will be the one pointed out above.

That is why Marx said in 1875 :

“In a higher phase of communist (i.e., socialist) society, after the enslaving subordination of the individual to the division of labour, and therewith also the antithesis between mental and physical labour, has vanished; after labour has become not only a means of livelihood but life’s prime want; after the productive forces have also increased with the all-round development of the individual . . . only then can the narrow horizon of bourgeois law be crossed in its entirety and society inscribe on its banners: ‘From each according to his ability, to each according to his needs'” (see Critique of the Gotha Programme).

Such, in general, is the picture of future socialist society according to the theory of Marx.

This is all very well. But is the achievement of socialism conceivable? Can we assume that man will rid himself of his “savage habits”?

Or again: if everybody receives according to his needs, can we assume that the level of the productive forces of socialist society will be adequate for this?

Socialist society presupposes an adequate development of productive forces and socialist consciousness among men, their socialist enlightenment. At the present time the development of productive forces is hindered by the existence of capitalist property, but if we bear in mind that this capitalist property will not exist in future society, it is self-evident that the productive forces will increase tenfold. Nor must it be forgotten that in future society the hundreds of thousands of present-day parasites, and also the unemployed, will set to work and augment the ranks of the working people; and this will greatly stimulate the development of the productive forces. As regards men’s “savage” sentiments and opinions, these are not as eternal as some people imagine; there was a time, under primitive communism, when man did not recognise private property; there came a time, the time of individualistic production, when private property dominated the hearts and minds of men; a new time is coming, the time of socialist production—will it be surprising if the hearts and minds of men become imbued with socialist strivings? Does not being determine the “sentiments” and opinions of men?

But what proof is there that the establishment of the socialist system is inevitable? Must the development of modern capitalism inevitably be followed by socialism? Or, in other words: How do we know that Marx’s proletarian socialism is not merely a sentimental dream, a fantasy? Where is the scientific proof that it is not?

History shows that the form of property is directly determined by the form of production and, as a consequence, a change in the form of production is sooner or later inevitably followed by a change in the form of property. There was a time when property bore a communistic character, when the forests and fields in which primitive men roamed belonged to all and not to individuals. Why did communist property exist at that time? Because production was communistic, labour was performed in common, collectively—all worked together and could not dispense with each other. A different period set in, the period of petty-bourgeois production, when property assumed an individualistic (private) character, when everything that man needed (with the exception, of course, of air, sunlight, etc.) was regarded as private property. Why did this change take place? Because production became individualistic; each one began to work for himself, stuck in his own little corner. Finally there came a time, the time of large-scale capitalist production, when hundreds and thousands of workers gather under one roof, in one factory, and engage in collective labour. Here you do not see the old method of working individually, each pulling his own way—here every worker is closely associated in his work with his comrades in his own shop, and all of them are associated with the other shops. It is sufficient for one shop to stop work for the workers in the entire plant to become idle. As you see, the process of production, labour, has already assumed a social character, has acquired a socialist hue. And this takes place not only in individual factories, but in entire branches of industry, and between branches of industry; it is sufficient for the railwaymen to go on strike for production to be put in difficulties, it is sufficient for the production of oil and coal to come to a standstill for whole factories and mills to close down after a time. Clearly, here the process of production has assumed a social, collective character. As, however, the private character of appropriation does not correspond to the social character of production, as present-day collective labour must inevitably lead to collective property, it is self-evident that the socialist system will follow capitalism as inevitably as day follows night.

That is how history proves the inevitability of Marx’s proletarian socialism.

*                *                 *

History teaches us that the class or social group which plays the principal role in social production and performs the main functions in production must, in the course of time, inevitably take control of that production. There was a time, under the matriarchate, when women were regarded as the masters of production. Why was this? Because under the kind of production then prevailing, primitive agriculture, women played the principal role in production, they performed the main functions, while the men roamed the forests in quest of game. Then came the time, under the patriarchate, when the predominant position in production passed to men. Why did this change take place? Because under the kind of production prevailing at that time, stock-raising, in which the principal instruments of production were the spear, the lasso and the bow and arrow, the principal role was played by men. . . . There came the time of large-scale capitalist production, in which the proletarians begin to play the principal role in production, when all the principal functions in production pass to them, when without them production cannot go on for a single day (let us recall general strikes), and when the capitalists, far from being needed for production, are even a hindrance to it. What does this signify? It signifies either that all social life must collapse entirely, or that the proletariat, sooner or later, but inevitably, must take control of modern production, must become its sole owner, its socialistic owner.

Modern industrial crises, which sound the death knell of capitalist property and bluntly put the question: capitalism or socialism, make this conclusion absolutely obvious; they vividly reveal the parasitism of the capitalists and the inevitability of the victory of socialism.

That is how history further proves the inevitability of Marx’s proletarian socialism.

Proletarian socialism is based not on sentiment, not on abstract “justice,” not on love for the proletariat, but on the scientific grounds referred to above.

That is why proletarian socialism is also called “scientific socialism.”

Engels said as far back as 1877:

“If for the imminent overthrow of the present mode of distribution of the products of labour . . . we had no better guarantee than the consciousness that this mode of distribution is unjust, and that justice must eventually triumph, we should be in a pretty bad way, and we might have a long time to wait. . . .” The most important thing in this is that “the productive forces created by the modern capitalist mode of production and the system of distribution of goods established by it have come into crying contradiction with that mode of production itself, and in fact to such a degree that, if the whole of modern society is not to perish, a revolution of the mode of production and distribution must take place, a revolution which will put an end to all class divisions. On this tangible, material fact . . . and not on the conceptions of justice and injustice held by any armchair philosopher, is modern socialism’s confidence of victory founded” (see Anti-Duhring).

That does not mean, of course, that since capitalism is decaying the socialist system can be established any time we like. Only Anarchists and other petty-bourgeois ideologists think that. The socialist ideal is not the ideal of all classes. It is the ideal only of the proletariat; not all classes are directly interested in its fulfilment the proletariat alone is so interested. This means that as long as the proletariat constitutes a small section of society the establishment of the socialist system is impossible. The decay of the old form of production, the further concentration of capitalist production, and the proletarianisation of the majority in society—such are the conditions needed for the achievement of socialism. But this is still not enough. The majority in society may already be proletarianised, but socialism may still not be achievable. This is because, in addition to all this, the achievement of socialism calls for class consciousness, the unity of the proletariat and the ability of the proletariat to manage its own affairs. In order that all this may be acquired, what is called political freedom is needed, i.e., freedom of speech, press, strikes and association, in short, freedom to wage the class struggle. But political freedom is not equally ensured everywhere. Therefore, the conditions under which it is obliged to wage the struggle: under a feudal autocracy (Russia), a constitutional monarchy (Germany), a big-bourgeois republic (France), or under a democratic republic (which Russian Social-Democracy is demanding), are not a matter of indifference to the proletariat. Political freedom is best and most fully ensured in a democratic republic, that is, of course, in so far as it can be ensured under capitalism at all. Therefore, all advocates of proletarian socialism necessarily strive for the establishment of a democratic republic as the best “bridge” to socialism.

That is why, under present conditions, the Marxist programme is divided into two parts: the maximum programme, the goal of which is socialism, and the minimum programme, the object of which is to lay the road to socialism through a democratic republic.

*                *                 *

What must the proletariat do, what path must it take in order consciously to carry out its programme, to overthrow capitalism and build socialism?

The answer is clear: the proletariat cannot achieve socialism by making peace with the bourgeoisie — it must unfailingly take the path of struggle, and this struggle must be a class struggle, a struggle of the entire proletariat against the entire bourgeoisie. Either the bourgeoisie and its capitalism, or the proletariat and its socialism! That must be the basis of the proletariat’s actions, of its class struggle.

But the proletarian class struggle assumes numerous forms. A strike, for example — whether partial or general makes no difference — is class struggle. Boycott and sabotage are undoubtedly class struggle. Meetings, demonstrations, activity in public representative bodies, etc.— whether national parliaments or local government bodies makes no difference — are also class struggle. All these are different forms of the same class struggle. We shall not here examine which form of struggle is more important for the proletariat in its class struggle, we shall merely observe that, in its proper time and place, each is undoubtedly needed by the proletariat as essential means for developing its class consciousness and organisation; and the proletariat needs class consciousness and organisation as much as it needs air. It must also be observed, however, that for the proletariat, all these forms of struggle are merely preparatory means, that not one of them, taken separately, constitutes the decisive means by which the proletariat can smash capitalism. Capitalism cannot be smashed by the general strike alone: the general strike can only create some of the conditions that are necessary for the smashing of capitalism. It is inconceivable that the proletariat should be able to overthrow capitalism merely by its activity in parliament: parliamentarism can only prepare some of the conditions that are necessary for overthrowing capitalism.

What, then, is the decisive means by which the proletariat will overthrow the capitalist system?

The socialist revolution is this means.

Strikes, boycott, parliamentarism, meetings and demonstrations are all good forms of struggle as means for preparing and organising the proletariat. But not one of these means is capable of abolishing existing inequality. All these means must be concentrated in one principal and decisive means; the proletariat must rise and launch a determined attack upon the bourgeoisie in order to destroy capitalism to its foundations. This principal and decisive means is the socialist revolution.

The socialist revolution must not be conceived as a sudden and short blow, it is a prolonged struggle waged by the proletarian masses, who inflict defeat upon the bourgeoisie and capture its positions. And as the victory of the proletariat will at the same time mean domination over the vanquished bourgeoisie, as, in a collision of classes, the defeat of one class signifies the domination of the other, the first stage of the socialist revolution will be the political domination of the proletariat over the bourgeoisie.

The socialist dictatorship of the proletariat, capture of power by the proletariat—this is what the socialist revolution must start with.

This means that until the bourgeoisie is completely vanquished, until its wealth has been confiscated, the proletariat must without fail possess a military force, it must without fail have its “proletarian guard,” with the aid of which it will repel the counter-revolutionary attacks of the dying bourgeoisie, exactly as the Paris proletariat did during the Commune.

The socialist dictatorship of the proletariat is needed to enable the proletariat to expropriate the bourgeoisie, to enable it to confiscate the land, forests, factories and mills, machines, railways, etc., from the entire bourgeoisie.

The expropriation of the bourgeoisie—this is what the socialist revolution must lead to.

This, then, is the principal and decisive means by which the proletariat will overthrow the present capitalist system.

That is why Karl Marx said as far back as 1847 :

“. . . The first step in the revolution by the working class, is to raise the proletariat to the position of ruling class. . . . The proletariat will use its political supremacy to wrest, by degrees, all capital from the bourgeoisie, to centralise all instruments of production in the hands . . . of the proletariat organised as the ruling class . . .” (see the Communist Manifesto).

That is how the proletariat must proceed if it wants to bring about socialism.

From this general principle emerge all the other views on tactics. Strikes, boycott, demonstrations, and parliamentarism are important only in so far as they help to organise the proletariat and to strengthen and enlarge its organisations for accomplishing the socialist revolution.

*                *                 *

Thus, to bring about socialism, the socialist revolution is needed, and the socialist revolution must begin with the dictatorship of the proletariat, i.e., the proletariat must capture political power as a means with which to expropriate the bourgeoisie.

But to achieve all this the proletariat must be organised, the proletarian ranks must be closely-knit and united, strong proletarian organisations must be formed, and these must steadily grow.

What forms must the proletarian organisations assume?

The most widespread, mass organisations are trade unions and workers’ co-operatives (mainly producers’ and consumers’ co-operatives). The object of the trade unions is to fight (mainly) against industrial capital to improve the conditions of the workers within the limits of the present capitalist system. The object of the co-operatives is to fight (mainly) against merchant capital to secure an increase of consumption among the workers by reducing the prices of articles of prime necessity, also within the limits of the capitalist system, of course. The proletariat undoubtedly needs both trade unions and co-operatives as means of organising the proletarian masses. Hence, from the point of view of the proletarian socialism of Marx and Engels, the proletariat must utilise both these forms of organisation and reinforce and strengthen them, as far as this is possible under present political conditions, of course.

But trade unions and co-operatives alone cannot satisfy the organisational needs of the militant proletariat. This is because the organisations mentioned cannot go beyond the limits of capitalism, for their object is to improve the conditions of the workers under the capitalist system. The workers, however, want to free themselves entirely from capitalist slavery, they want to smash these limits, and not merely operate within the limits of capitalism. Hence, in addition, an organisation is needed that will rally around itself the class-conscious elements of the workers of all trades, that will transform the proletariat into a conscious class and make it its chief aim to smash the capitalist system, to prepare for the socialist revolution.

Such an organisation is the Social-Democratic Party of the proletariat.

This Party must be a class party, and it must be quite independent of other parties—and this is because it is the party of the proletarian class, the emancipation of which can be brought about only by this class itself.

This Party must be a revolutionary party—and this because the workers can be emancipated only by revolutionary means, by means of the socialist revolution.

This Party must be an international party, the doors of the Party must be open to all class-conscious proletarians—and this because the emancipation of the workers is not a national but a social question, equally important for the Georgian proletarians, for the Russian proletarians, and for the proletarians of other nations.

Hence, it is clear, that the more closely the proletarians of the different nations are united, the more thoroughly the national barriers which have been raised between them are demolished, the stronger will the Party of the proletariat be, and the more will the organisation of the proletariat in one indivisible class be facilitated.

Hence, it is necessary, as far as possible, to introduce the principle of centralism in the proletarian organisations as against the looseness of federation — irrespective of whether these organisations are party, trade union or co-operative.

It is also clear that all these organisations must be built on a democratic basis, in so far as this is not hindered by political or other conditions, of course.

What should be the relations between the Party on the one hand and the co-operatives and trade unions on the other? Should the latter be party or non-party? The answer to this question depends upon where and under what conditions the proletariat has to fight. At all events, there can be no doubt that the friendlier the trade unions and co-operatives are towards the socialist party of the proletariat, the more fully will both develop. And this is because both these economic organisations, if they are not closely connected with a strong socialist party, often become petty, allow narrow craft interests to obscure general class interests and thereby cause great harm to the proletariat. It is therefore necessary, in all cases, to ensure that the trade unions and co-operatives are under the ideological and political influence of the Party. Only if this is done will the organisations mentioned be transformed into a socialist school that will organise the proletariat—at present split up into separate groups—into a conscious class.

Such, in general, are the characteristic features of the proletarian socialism of Marx and Engels.

 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
     

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन