गोरखपुर में मज़दूरों पर गोलीबारी में कम से कम 20 मज़दूर घायल :: मालिकों और प्रशासन की मिली-भगत – पुलिस गुंडों को बचाने में लगी
गोरखपुर (उ.प्र.) के बरगदवा औद्योगिक क्षेत्र की अंकुर उद्योग लि. नामक फैक्ट्री के मालिक द्वारा बुलाए गए गुण्डों ने आज (3 मई) सुबह मज़दूरों पर हमला किया। गुण्डों द्वारा की गई गोलीबारी से कम से कम 20 मज़दूर गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भरती कराया गया है। यह हमला प्रशासन की पूरी मिली-भगत के साथ किया गया है। अंकुर उद्योग के मालिक ने सहजनवां क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्री शीटर प्रदीप सिंह और उसके गुंडों को भाड़े पर लेकर यह काम कराया है। मज़दूरों ने फैक्ट्री को घेर रखा है ताकि प्रदीप सिंह और उसके गुण्डे निकल कर भाग न सकें। पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया है और फैक्ट्री गेट पर मौजूद है लेकिन उसने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने अब तक प्राथमिकी भी नहीं दर्ज की है। पुलिस की पूरी कोशिश है कि मज़दूरों को तितर-बितर करके गुंडों को वहां से निकाल दिया जाये। लेकिन मज़दूर वहां घेरा डाले हुए हैं।