Tag Archives: तेलंगाना

तेलंगाना के पटानचेरु में केमिकल फ़ैक्ट्री हादसे पर जीडीमेटला औद्योगिक क्षेत्र में पर्चा वितरण

बिगुल मज़दूर दस्ता ने 29 जुलाई को हैदराबाद के जीडीमेटला औद्योगिक क्षेत्र में पटानचेरु की केमिकल फ़ैक्ट्री हादसे पर पर्चा वितरण किया। जीडीमेटला औद्योगिक क्षेत्र के शापूर निकास के पास, बिगुल मज़दूर दस्ता के कार्यकर्ताओं ने फ़ैक्ट्री से लौट रहे मज़दूरों के बीच अपनी बात करते हुए पर्चे बाँटे।