Table of Contents
जर्मन कवि एवं नाटककार बेर्टोल्ट ब्रेष्ट की कविता लेनिन ज़िन्दाबाद
पहली जंग के दौरान
इटली की सानकार्लोर जेल की अन्धी कोठरी में
ठूँस दिया गया एक मुक्ति योद्धा को भी
शराबियों, चोरों और उच्चकों के साथ।
ख़ाली वक़्त में वह दीवार पर पेन्सिल घिसता रहा
लिखता रहा हर्फ़-ब-हर्फ़ –
लेनिन ज़िन्दाबाद!
ऊपरी हिस्से में दीवार के
अँधेरा होने की वजह से
नामुमकिन था कुछ भी देख पाना
तब भी चमक रहे थे वे अक्षर – बड़े-बड़े और सुडौल।
जेल के अफ़सरान ने देखा
तो फौरन एक पुताई वाले को बुलवा
बाल्टी-भर क़लई से पुतवा दी वह ख़तरनाक इबारत।
मगर सफ़ेदी चूँकि अक्षरों के ऊपर ही पोती गयी थी
इस बार दीवार पर चमक उठे सफ़ेद अक्षर:
लेनिन ज़िन्दाबाद!
तब एक और पुताई वाला लाया गया।
बहुत मोटे ब्रश से, पूरी दीवार को
इस बार सुर्ख़ी से वह पोतता रहा बार-बार
जब तक कि नीचे के अक्षर पूरी तरह छिप नहीं गये।
मगर अगली सुबह
दीवार के सूखते ही, नीचे से फूट पड़े सुर्ख़ अक्षर –
लेनिन ज़िन्दाबाद!
तब जेल के अफ़सरान ने भेजा एक राजमिस्त्री।
घण्टे-भर वह उस पूरी इबारत को
करनी से खुरचता रहा सधे हाथों।
लेकिन काम के पूरा होते ही
कोठरी की दीवार के ऊपरी हिस्से पर
और भी साफ़ नज़र आने लगी
बेदार बेनज़ीर इबारत –
लेनिन ज़िन्दाबाद!
तब उस मुक्तियोद्धा ने कहा,
अब तुम पूरी दीवार ही उड़ा दो!
The Unconquerable Inscription
Bertolt Brecht
During the war
In a cell of the Italian prison in San Carlo
Full of imprisoned soldiers, drunks and thieves
A socialist soldier, with an indelible pencil, scratched on the wall:
Long live Lenin!
High above, in the semi-dark cell, hardly visible, but
Written in large letters.
As the warders saw it, they sent for a painter with a bucket of lime.
And with a long stemmed brush he whitewashed the threatening inscription.
Since, however, with his lime, he painted over the letters only
Stood above in the cell, now in chalk:
Long live Lenin!
Next another painter daubed over the whole stretch with a broad brush
So that for hours it disappeared, but towards morning
As the lime dried, the inscription underneath was again conspicuous:
Long live Lenin!
Then dispatched the warder a bricklayer with a chisel against the inscription
And he scratched out letter by letter, one hour long
And as he was done, now colourless, but up above in the wall
But deeply carved, stood the unconquerable inscription:
Long live Lenin!
Now, said the soldier, get rid of the wall!
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन