‘धर्म की उत्पत्ति व विकास, वर्ग समाज में इसकी भूमिका’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

बिगुल संवाददाता

2015-04-12-LDH-Gyan-prasar-312 अप्रेल 2015 को लुधियाना में उपरोक्त विषय पर बिगुल मज़दूर दस्ता व नौजवान भारत सभा ने एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। इस विचार संगोष्ठी में का. कश्मीर ने मुख्य वक्ता के तौर पर बात रखी। उन्होंने विस्तार से बात रखते हुए साबित किया कि समाज के वर्गों में बँटने, यानी शोषकों व शोषितों में बँटने, के साथ ही संगठित धर्म अस्तित्व में आया। उत्पादन शक्तियों के विकास के कारण समाज वर्गों में बँटा, आदिम साम्यवादी समाज की जगह गुलामदारी व्यवस्था ने ली और इसी समय धर्म अस्तित्व में आया।

2015-04-12-LDH-Gyan-prasar-1का. कश्मीर ने कहा कि समाज की भौतिक-आर्थिक परिस्थितियों से ही सामाजिक चेतना जन्म लेती है और इन परिस्थितियों के बदलने से सामाजिक चेतना भी देर-सवेर बदल जाती है। धर्म भी मानव समाज की आर्थिक परिस्थितियों के बदलने से लगातार बदलता आया है। उन्होंने कहा कि धर्म ने हमेशा शोषक वर्ग व्यवस्था की सेवा की है। जब तक वर्ग व्यवस्था कायम रहेगी तब तक धर्म का ख़ात्मा भी सम्भव नहीं है इसलिए धर्म के आधार पर होने लूट-शोषण के खात्मे की लड़ाई को वर्ग समाज के ख़ात्मे की लड़ाई, कम्युनिस्ट व्यवस्था कायम करने की लड़ाई के साथ जोड़ना होगा।

संगोष्ठी में राजविन्दर, नन्दलाल, किशोर, आदि ने भी विचार-चर्चा में हिस्सा लिया। मंच संचालन लखविन्दर ने किया।

 

 

मज़दूर बिगुल, अप्रैल 2015

 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
     

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन