मानवीय श्रम
आनन्द, गुड़गाँव
मज़दूरों के मेहनत करने की ताक़त
या यूँ कहें कि मानवीय श्रम
दुनिया का हर काम कर सकता है
मानवता को नयी उड़ानों पर ले जा सकता है
वो पहाड़ों को चीर कर
नदियाँ-नहरें, रेल की पटरियाँ बिछा सकता है
वो धरती को चीर कर
कोयला, अयस्क, धातुएँ व
कई प्रकार के पेट्रोलियम पदार्थ निकाल सकता है
वो अपने श्रम से रेल, मेट्रो, पानी का जहाज़
हवाई जहाज़ व रॉकेट बना सकता है।
अगर हमें मौक़ा मिले तो
इस धरती को स्वर्ग बना सकते हैं
मगर बेड़ियाँ से जकड़ रखा है हमारे
जिस्म व आत्मा को इस लूट की व्यवस्था ने
हम चाहते हैं अपने समाज को
बेहतर बनाना मगर
इस मुनाफ़े की व्यवस्था ने
हमारे पैरों को रोक रखा है
हम चाहते हैं एक नया समाज बनाना।
मगर इस पूँजी की व्यवस्था ने
हमें रोक रखा है
बिखरा दिया है हम सबको बाँट दिया है
एक-दूसरे से हमारे प्यार, हमारी भावनाओं को
कर दिया है बाज़ार के हवाले
ताकि हम सबकुछ भूलकर
अपने में ही खोये रहे मगर
हम मज़दूर व नौजवान ही है
दुनिया की वो ताक़त
जो बदल सकते हैं इस दुनिया को
बना सकते हैं अपनी इस धरती को स्वर्ग जैसा
हमें भरोसा करना होगा
अपने संगठित होने पर
हमें बनाना होगा एक नये समाज को
हाँ हमें ही बनाना होगा
एक नये समाज को।
मज़दूर बिगुल, जनवरी 2015
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन