“हमको फ़ासीवाद माँगता!”

कविता

देशी-विदेशी पूँजीपति, बड़े व्यापारी, सट्टाबाजार के खिलाड़ी, उच्च मध्यवर्ग के ज़्यादातर लोग, कारपोरेट कल्चर में लिथड़े यप्पी-शप्पी – सभी व्यग्र हैं। वे चीख रहे हैं- “हमको फ़ासीवाद माँगता।” असाध्य ढाँचागत संकटों से ग्रस्त-त्रस्त, हाल के वर्षों में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उठ खड़े होने वाले जनविद्रोहों से अचम्भित-आतंकित पूँजी चीख रही है- “भारत जैसे विश्व बाजार के महत्वपूर्ण हिस्से में हमको कोई गड़बड़ी नहीं माँगता! हमको फ़ासीवाद माँगता!”

वैसे कारपोरेट घरानों ने पुरानी वफादार पार्टी कांग्रेस का विकल्प भी सुरक्षित रखा है। मतदान की रेस में दाँव दोनों घोड़ों पर लगा है, पर ज़्यादा पैसा भाजपा पर लगा है जिसने नव फ़ासीवाद के सी.ई.ओ. नरेन्द्र मोदी का चेहरा आगे किया है, जिसका चाल-चेहरा ही नहीं चरित्र भी हिटलर जैसा है, नीतियाँ-रणनीतियाँ ही नहीं बोली-भाषा भी हिटलर जैसी है।

पिछले दिनों हुए एक सर्वेक्षण में, देश के सौ कारपोरेट लीडरों में से 74 ने मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद किया। “सी.एल.एस.ए.’ और ‘गोल्डमैन सॉक्स’ के बाद अब जापानी ब्रोकरेज कं- ‘नोमुरा’ को भी भारत में ‘मोदी लहर’ चलती दीख रही है। ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष के सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति के चयन के लिए जारी प्रतिस्पर्धा में मोदी दूसरे नम्बर पर चल रहा है। ध्यान रहे कि इसी पत्रिका ने दो बार हिटलर को ‘वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति’ घोषित किया था। अभी एक स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा हुआ कि आई.टी. कम्पनियाँ किस तरह भाजपा से सुपारी लेकर मोदी के पक्ष में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही हैं। प्रिण्ट मीडिया में भाजपा समर्थित ‘पेड न्यूज़’ की भरमार है। चौनल ज़्यादातर तरह-तरह के प्रायोजित सर्वेक्षणों से मोदी लहर को हवा देने में लगे हुए हैं।

यानी पूँजीपतियों-बैंकरों-व्यापारियों-कुलकों और तमाम उच्चमध्यवर्गीय परजीवी खटमलों-जूँओं-मच्छरों को ‘गुजरात मॉडल’ चाहिए। वे मचल रहे हैं: “मोदी आओ, पूरे देश को गुजरात बनाओ।” “कुछ दंगे हों, कुछ राज्य-प्रायोजित नरसंहार हों, कोई बात नहीं, फिर डंडे के जोर से निवेश-अनुकूल माहौल बनाओ, ‘डीरेग्यूलेशन’ करो, ‘टैक्स-ब्रेक’ दो, हर काम में ‘पी.पी.पी.’ कर दो, श्रम कानूनों को पूरी तरह ताक़ पर धर दो, मज़दूरों की हर आवाज को कुचल दो, और हमारे सारे कष्ट हर लो”- पूँजीपतियों की यही माँग है। वैसे नवउदारवादी नीतियों के प्रति कांग्रेस भी कम वफादार नहीं है। पर पूँजीपति वर्ग बहुत जल्दी में है, उद्विग्न है, व्यग्र है, चिन्तित है, भयातुर है। इसलिए वह मोदी को अवसर देने के पक्ष में ज़्यादा हे। वैसे मोदी आयें या राहुल, एक बात तय है, सरकार तो पूँजीपतियों की ही बनेगी।

 

मज़दूर बिगुलदिसम्‍बर  2013

 


 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
   
 

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन

Related Images:

Comments

comments