तमाम तिलचट्टे, छछून्दर और चूहे बदहवास क्यों भाग रहे हैं इधर-उधर?
– कविता कृष्णपल्लवी
कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी का मालिक अदार पूनावाला लन्दन भाग गया। वह कह रहा है कि भारत में उसकी जान को ख़तरा था। अब वह यूरोप में ही वैक्सीन बनाने की बात कर रहा है। पूनावाला को सरकार ने वैक्सीन बनाने के लिए सारे सरकारी नियमों में ढील देकर 3000 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था और कहा था कि यह वैक्सीन जनता को मुफ़्त दी जायेगी। अब पूनावाला इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में बेच रहा था। अब वह भाग गया और सरकारी ख़ज़ाने के तीस अरब रुपये पचा गया। दरअसल यह वैक्सीन घोटाला और कोरोना-प्रबन्धन घोटाला (पी एम केयर फ़ण्ड, वेण्टिलेटर और जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन आदि के इन्तज़ाम और कालाबाज़ारी सहित) भी रफ़ाएल जैसा ही एक एक भयंकर घोटाला है, एक नरसंहारी घोटाला है। इन्तज़ार कीजिए, कहीं एक दिन सरकार से 1500 करोड़ का अनुदान लेने वाला, कोवैक्सीन बनाने वाली कम्पनी भारत बायोटेक का मालिक भी रफ़ूचक्कर न हो जाये!
अबतक मोदी शासनकाल में सरकारी बैंकों के खरबों-खरब रुपये लेकर उनका भट्ठा बैठाकर विदेश भाग जाने वाले पूँजीपतियों की संख्या पचास पार कर चुकी है। वह आदमी मासूम नहीं बागड़-बकलोल ही होगा जो यह सोचता है कि यह सब बिना मोदी-शाह एण्ड कं. के मिलीभगत के हो रहा है!
वैसे घोटाले करके स्थायी तौर पर विदेश जा बसने वाले ठग थैलीशाहों के अतिरिक्त भी इन दिनों भारत के शीर्षस्थ धनपशु बड़े पैमाने पर सपरिवार विदेश चले गये हैं, या अपने परिवारों को स्थायी या अस्थायी तौर पर वहाँ शिफ़्ट कर दिया है। सुनने में आया है कि मुकेश अम्बानी भी फ़िलहाल सपरिवार ब्रिटेन चले गये हैं। जिस दिन ब्रिटेन भारत से अपनी उड़ानों पर रोक लगाने वाला था (फिर वह तारीख़ कुछ आगे टाल दी) उस दिन के शुरू होने के ऐन पहले लन्दन के हवाई अड्डे पर आठ बड़े प्राइवेट जेट भारत के शीर्ष अरबपतियों-खरबपतियों के परिवारों को लेकर उतरे! भारत से उड़ानें बन्द होने से पहले के दिनों तक अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और दूसरे यूरोपीय देशों का रुख़ करने वाले ‘सुपर-रिच’ कुनबों का ताँता लगा रहा। जिन अमीरों ने आबू धाबी, दुबई से लेकर दूरस्थ टापुओं तक पर आरामगाह बना रखे हैं, उन्होंने अपने परिवारों को वहाँ भेज दिया है।
आख़िर ये सभी छछून्दर, तिलचट्टे, चूहे और कनखजूरे इतने बदहवास होकर इधर-उधर भाग क्यों रहे हैं? ये सभी परजीवी जोंकें इतना किलबिल-किलबिल क्यों कर रही हैं? माना कि महामारी के इस क़दर फैलाव से तमाम सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं और अपने अतिसुरक्षित महलों और ऐशगाहों में दुबके रहने के बावजूद, इन कबूतरदिल शोषकों-लुटेरों को भी अपने और अपने परिजनों के प्राणों का भय सताने लगा है। लेकिन मुख्य बात यह नहीं है! पूँजीपति सबसे अधिक जनता के सड़कों पर उतरने की आशंका से भयाक्रान्त रहते हैं। आज जिस तरह देशभर में लोग महामारी से भी अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं के भीषण अभाव और सरकारी आपराधिक लापरवाही के चलते सड़कों पर मर रहे हैं, उस स्थिति में जनाक्रोश का ज्वालामुखी कभी अचानक भी भड़क सकता है और सड़कों पर बहता पिघला हुआ लावा ऐश्वर्य-द्वीपों पर जगमगाते धनकुबेरों के महलों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। यह भय एक सहज वर्ग-बोध के नाते सभी शोषकों-लुटेरों को हमेशा सताता रहता है जो शस्त्रसज्जित राज्यसत्ता और दिमाग़ों को अनुकूलित करने वाले प्रचार-तंत्र और सांस्कृतिक तंत्र की नशे की ख़ुराक़ की बदौलत जनसमुदाय को उजरती ग़ुलाम बनाये रखते हैं और उनकी नस-नस से ख़ून चूसते रहते हैं! आज भारत के सरमायेदारों को किसी हद तक इस डर और आशंका ने भी ज़रूर घेर रखा है। बदहवास तो मोदी और शाह भी हैं, लेकिन वे बेक़रारी से इन्तज़ार कर रहे हैं कि किसी तरह से कोरोना की प्रचण्डता थोड़ी उतार पर आये तो फिर से सीएए-एनआरसी, काशी-मथुरा और राम मन्दिर निर्माण को हवा देकर एक बार फिर से साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करके जनता को बाँट दें और साम्प्रदायिक उन्माद की लहर में सबकुछ को डुबो दें!
लेकिन पूँजीपति फिर भी संकट की स्थिति में जनज्वार के भय से मुक्त नहीं हो पाते और एहतियातन सुरक्षा के ज़रूरी इन्तज़ामात के लिए भाग-दौड़ करने लगते हैं। लुटेरे शासक, उनके सिद्धान्तकार-सलाहकार और नीति-निर्माता भी इस बात को समझते हैं कि क्रान्ति अभी सम्भव नहीं है क्योंकि कोई आमूलगामी सामाजिक क्रान्ति एक एकीकृत, परिपक्व क्रान्तिकारी पार्टी के नेतृत्व के बिना नहीं हो सकती। लेकिन इतिहास ने शासक वर्गों को भी यह सिखाया है कि कई बार स्वयंस्फूर्त जन-उभारों और जन-विद्रोहों के दौरों में ऐसे बोल्शेविक टाइप क्रान्तिकारी केन्द्र के निर्माण की प्रक्रिया बहुत तेज़ हो जाती है और कई दशकों का काम चन्द वर्षों में होने की ज़मीन तैयार हो जाती है। लेकिन इस बात को छोड़ भी दें तो यह एक आम सच्चाई है कि पूँजीपति देशव्यापी जन-उभारों और जन-विद्रोहों से भी अत्यधिक भयाक्रान्त रहते हैं क्योंकि, क्रान्ति भले न हो, लेकिन “जनता के आतंक” का क़हर तो ऐसे दौरों में अमीरों के एक बड़े हिस्से को भुगतना ही पड़ जाता है। उदाहरण पचासों हैं, सिर्फ़ एक की याद दिला दूँ। हैती में तानाशाह दुबालियर के महाभ्रष्ट और महादमनकारी शासन के अन्तिम दिनों में जब जनता सेना-पुलिस की गोलियों के भय से मुक्त होकर सड़कों पर उतर पड़ी तो सड़कों पर जहाँ कहीं भी महँगी अमेरिकी कार में कोई अमीरज़ादा दीख जाता था, उसे खींचकर उसके गले में लोग जलता हुआ टायर डाल देते थे और गाड़ी को भी वहीं फूँक देते थे। हज़ारों की तादाद में इकट्ठे होकर लोग अमीरों के विला, बंगलों और फ़ार्म हाउसों पर धावा बोल देते थे।
ऐतिहासिक त्रासद विडम्बना अगर यह हो कि पूँजीवादी संकट गम्भीर हो और क्रान्ति की मनोगत शक्तियाँ क्रान्तिकारी समाधान दे पाने की स्थिति में न हों तो पूँजीवादी संकट का धुर-दक्षिणपन्थी समाधान कई बार फ़ासिज़्म के रूप में सामने आता है। लेकिन तबसे लेकर क्रान्ति तक, इतिहास रुका नहीं रहता है, लोग बस पीठ झुकाए ग़ुलामों की तरह जीते नहीं रहते हैं। कई बार फ़ासिस्ट शासकों, तानाशाहों और निरंकुश बुर्जुआ सत्ताओं के ख़िलाफ़ स्वयंस्फूर्त उग्र जन-उभार और जन-विद्रोह भी सड़कों पर फूट पड़ते हैं। उनकी आशंका मात्र से सभी परजीवी, भ्रष्ट अमीरों की पैण्टें सिर्फ़ सोने में ही नहीं, दिन में जागते हुए भी गीली होती रहती हैं।
मज़दूर बिगुल, मई 2021
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन