शुरुआत की सुबह
शंकर गुहा नियोगी (शहीद श्रमिक नेता)
छोटी-छोटी बातें
हज़ारों दुख गाथाएं
समझने में सीधी और आसान
कहीं सिर्फ एक या दो मामूली सी
पहचान।
धूलकण
एक पेड़ का गिरना
कहीं से थोड़ा सा रिसाव ,
चूल्हे का ऊष्म धुंआ।
हमारी आवाज़ शर्मिन्दा होकर
छुप जाती है मशीनों के बाज़ार में ।
सिर्फ वेदनाएं
दुख की गाथाएं
चलती रहेंगी अनंत काल तक
या
हम उठ खड़े होंगे
अंतिम क्षड़ों में?
अन्त नहीं होगा
जहां अन्त होना था,
वहीं शुरुआत की सुबह खिल उठेगी।
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन