दीघा विधानसभा क्षेत्र से भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी का चुनावों में हस्तक्षेप
– बिगुल संवाददाता
10 नवम्बर, पटना. (बिगुल संवाददाता)। बिहार विधानसभा चुनावों में पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी ने भी पहली बार वारुणी पूर्वा के रूप में अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। इस उम्मीदवार को 410 वोट प्राप्त हुए। वारुणी पूर्वा ने बताया कि पिछले कुछ माह से क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी ने पटना में अपने कार्यों की शुरुआत की थी। दीघा विधानसभा क्षेत्र बिहार का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है और यहाँ पर क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी का कार्य और पहुँच दो छोटे-से मज़दूर व निम्न मध्यवर्गीय इलाक़ों तक सीमित था। इन क्षेत्रों में क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी पिछले कुछ माह से मज़दूरों व आम मेहनतकश आबादी के मुद्दों को लेकर संघर्षों को संगठित करती रही है।
आर.डब्ल्यू.पी.आई. उम्मीदवार वारुणी पूर्वा ने कहा, “मात्र दो रिहाइशी बस्तियों में इस सीमित पहुँच के बावजूद क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों में दीघा से हस्तक्षेप इसलिए किया क्योंकि जिस हद तक वह मज़दूरों-मेहनतकशों के लिए एक स्वतंत्र राजनीतिक अवस्थिति को निर्मित कर सकती है, उसे करने का प्रयास करती रही है। बिहार में हमने अभी शुरुआत की है और हमें बहुत लम्बा सफ़र तय करना है। हमारा मक़सद महज़ चुनावी जीत या हार तक सीमित नहीं है। हमारा मक़सद है कि पूँजीवादी चुनावों के दौरान व्यापक मेहनतकश जनता के बीच समाजवाद के विचार और समाजवादी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाये और साथ ही स्थानीय मुद्दों व समस्याओं पर मज़दूर-वर्गीय नज़रिये से एक क्रान्तिकारी और व्यावहारिक तात्कालिक कार्यक्रम पेश किया जाये; जनता को अपने स्वतंत्र राजनीतिक पक्ष के निर्माण के लिए गोलबन्द और संगठित किया जाये। हमें निश्चित तौर पर मात्र 410 वोट प्राप्त हुए, लेकिन ये वोट हमारे काम का नतीजा हैं, किसी जातिगत गोलबन्दी या समीकरण का नहीं, पैसे और शराब बाँटने का नहीं। 410 राजनीतिक वोट के साथ हमने शुरुआत की है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में हमारा राजनीतिक काम हमें और आगे ले जायेगा। पहले पटना के स्तर पर और फिर बिहार के स्तर पर एक स्वतंत्र सर्वहारा राजनीतिक पक्ष खड़ा करना, मज़दूर वर्ग की एक स्वतंत्र राजनीतिक अवस्थिति का निर्माण करना, हमारा मक़सद है और इसे हम पूरा करके रहेंगे।”
मज़दूर बिगुल, नवम्बर 2020
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन