गोरखपुर में मज़दूरों की बढती एकजुटता और संघर्ष से मालिक घबराये
गोरखपुर में पिछले दिनों तीन कारखाने के मज़दूरों के जुझारू संघर्ष की जीत से उत्साहित होकर बरगदवा इलाके के दो और कारखानों के मजदूर भी आन्दोलन की राह पर उतर पड़े हैं। इलाके के कुछ अन्य कारखानों मे भी मजदूर संघर्ष के लिए कमर कस रहे हैं। वर्षों से बुरी तरह शोषण के शिकार, तमाम अधिकारों से वंचित और असंगठित बरगदवा क्षेत्र के हज़ारों मज़दूरों में अपने साथी मज़दूरों के सफल आन्दोलन ने उम्मीद की एक लौ जगा दी है।