जनरल नॉलेज का एक सबक
प्रश्न – मजदूर और मालिक में दस अन्तर बताओ
एक पाठक, वाराणसी
उत्तर – 1. मजदूर की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वह अंगूर की तरह सूखकर किशमिश बन जाता है । मालिक की उम्र बढ़ती है तो वह सुअर की तरह चर्बीदार होकर बेडौल हो जाता है तथा लकड़बग्घे की तरह फैक्ट्री से घर और घर से फैक्ट्री दौड़ते-दौड़ते नीरस हो जाता है ।
2. मालिक ‘सुजलां-सुफलां’ गाता है, मजदूर दाल-भात-तरकारी के लिए तरसता है ।
3. मालिक की अदालत कहती है – ‘हड़ताल करना अपराध है।’ मजदूर इस आदेश के खिलाफ भी हड़ताल करता है ।
4. मालिक आजादी के सतावन साल पूरे होने पर जश्न मनाता है तो मजदूर इसकी कब्र खोदने के लिए कुदाल तेज करता है ।
5. मालिक संविधान में संशोधन की बात करता है । मजदूर ‘मजदूर वर्ग के नेतृत्व’ में नयी संविधान सभा बुलाने की मांग करता है।
6. मालिक का लड़का पांच वर्ष की उम्र में फुटबाल खेलता है, मजदूर का लड़का फुटबाल बनाता है ।
7. मालिक गाड़ी में चलता है और मजूदर उसका धुंआ पीता है ।
8. मालिक मेहनतकश को भ्रमित करने के लिए ‘देश की सीमा पर आतंकवाद-आतंकवाद’ का नगाड़ा बजाता है । मजदूर देश के भीतर की स्थिति को उजागर करने के लिए बिगुल बजाता है ।
9. मालिक जोंक होता है और मजदूर मनुष्य ।
10. मनुष्य का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने शरीर पर चिपके जोंक से छुटकारा पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करे ।
बिगुल, अक्टूबर 2003
‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्यता लें!
वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये
पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये
आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये
आर्थिक सहयोग भी करें!
बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।
मज़दूरों के महान नेता लेनिन